{"_id":"6513096cecbcf9da53077c23","slug":"world-cup-2023-india-vs-pakistan-match-and-india-all-nine-matches-in-round-robin-weather-report-forecast-2023-09-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया? जानें टीम इंडिया के सभी नौ मुकाबलों के दौरान कैसा रहेगा मौसम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया? जानें टीम इंडिया के सभी नौ मुकाबलों के दौरान कैसा रहेगा मौसम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Wed, 27 Sep 2023 07:37 AM IST
विज्ञापन
सार
World Cup Weather Report: विश्व कप से पहले मौसम की बात बहुत ज्यादा हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ मैच बारिश के कारण धुल सकते हैं। हम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आपको यहां बता रहे हैं कि भारत के सभी मैचों के दौरान मौसम का क्या पूर्वानुमान है।

भारतीय टीम का शेड्यूल
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
भारत में वनडे विश्व कप का आगाज पांच अक्तूबर को हो रहा है। 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल होगा। गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर खिताबी मुकाबले का भी आयोजन होना है। भारत अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्तूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। वहीं, पाकिस्तान से 14 तारीख को टक्कर होगी।
विश्व कप से पहले मौसम की बात बहुत ज्यादा हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ मैच बारिश के कारण धुल सकते हैं। हम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आपको यहां बता रहे हैं कि भारत के सभी मैचों के दौरान मौसम का क्या पूर्वानुमान है...
विज्ञापन
Trending Videos
विश्व कप से पहले मौसम की बात बहुत ज्यादा हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ मैच बारिश के कारण धुल सकते हैं। हम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आपको यहां बता रहे हैं कि भारत के सभी मैचों के दौरान मौसम का क्या पूर्वानुमान है...
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- फोटो : सोशल मीडिया
पहला मैच: आठ अक्तूबर
भारत का पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होना है। कंगारू टीम 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब जीती थी। वहीं, भारत के खाते में दो विश्व कप है। उसने 1983 और 2011 में खिताब को अपने नाम किया था। भारत चाहेगा कि वह जीत से शुरुआत करे। इस मुकाबले पर बारिश की संभावना काफी कम है। एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, सिर्फ दो फीसदी बारिश के आसार हैं।
भारत का पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होना है। कंगारू टीम 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब जीती थी। वहीं, भारत के खाते में दो विश्व कप है। उसने 1983 और 2011 में खिताब को अपने नाम किया था। भारत चाहेगा कि वह जीत से शुरुआत करे। इस मुकाबले पर बारिश की संभावना काफी कम है। एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, सिर्फ दो फीसदी बारिश के आसार हैं।
दूसरा मैच: 11 अक्तूबर
ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। यह मैच 11 अक्तूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम तीसरी बार विश्व कप में खेलेगी। उस दिन दिल्ली के मौसम की बात करें तो आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। बारिश का पूर्वानुमान 10 फीसदी है। हालांकि, रात में यह दोगुनी हो जाएगी। ऐसे में भारत के दूसरे मैच में बारिश खलल डाल सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। यह मैच 11 अक्तूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम तीसरी बार विश्व कप में खेलेगी। उस दिन दिल्ली के मौसम की बात करें तो आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। बारिश का पूर्वानुमान 10 फीसदी है। हालांकि, रात में यह दोगुनी हो जाएगी। ऐसे में भारत के दूसरे मैच में बारिश खलल डाल सकती है।

भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : सोशल मीडिया
तीसरा मैच: 14 अक्तूबर
ग्रुप दौर में भारत का सबसे अहम मैच 14 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान से भारत अब तक वनडे विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है। इस मैच में दोनों टीमों पर काफी दबाव होगा। भारत के इस मुकाबले पर भी बारिश का साया है। अहमदाबाद में 14 अक्तूबर को बारिश होने की संभावना 20 फीसदी है।
ग्रुप दौर में भारत का सबसे अहम मैच 14 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान से भारत अब तक वनडे विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है। इस मैच में दोनों टीमों पर काफी दबाव होगा। भारत के इस मुकाबले पर भी बारिश का साया है। अहमदाबाद में 14 अक्तूबर को बारिश होने की संभावना 20 फीसदी है।
चौथा मैच: 19 अक्तूबर
पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम एक और पड़ोसी देश के खिलाफ उतरेगी। 19 अक्तूबर को पुणे में उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा। बांग्लादेशी टीम किसी भी मैच में उलटफेर करने की क्षमता रखती है। उस दिन पुणे में बारिश की संभावना काफी कम है। भारत-बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान बारिश का पूर्वानुमान सिर्फ पांच फीसदी है।
पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम एक और पड़ोसी देश के खिलाफ उतरेगी। 19 अक्तूबर को पुणे में उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा। बांग्लादेशी टीम किसी भी मैच में उलटफेर करने की क्षमता रखती है। उस दिन पुणे में बारिश की संभावना काफी कम है। भारत-बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान बारिश का पूर्वानुमान सिर्फ पांच फीसदी है।
पांचवां मैच: 22 अक्तूबर
भारत का टूर्नामेंट में पांचवां मैच न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच धर्मशाला में आयोजित होगा। उस दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है। बारिश की संभावना भी काफी कम है। हालांकि, मैच के दौरान बादल दिख सकते हैं, लेकिन बारिश की उम्मीद सिर्फ तीन फीसदी है।
भारत का टूर्नामेंट में पांचवां मैच न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच धर्मशाला में आयोजित होगा। उस दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है। बारिश की संभावना भी काफी कम है। हालांकि, मैच के दौरान बादल दिख सकते हैं, लेकिन बारिश की उम्मीद सिर्फ तीन फीसदी है।

भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
छठा मैच: 29 अक्तूबर
भारतीय टीम के लिए यह मैच काफी अहम होगा। वह लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी। गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ यह मैच आसान नहीं होगा। इस मैच के दौरान भी मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। बारिश की संभावना सिर्फ तीन फीसदी है।
भारतीय टीम के लिए यह मैच काफी अहम होगा। वह लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी। गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ यह मैच आसान नहीं होगा। इस मैच के दौरान भी मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। बारिश की संभावना सिर्फ तीन फीसदी है।
सातवां मैच: दो नवंबर
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम अपने सातवें मैच में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। 1996 में विश्व कप जीतने वाली लंकाई टीम उतनी मजबूत नहीं दिखती है। उसे चोटों ने परेशान किया है। इसके बावजूद वह उलटफेर करने में सक्षम है। मुंबई में दो नवंबर को बारिश की संभावना सिर्फ एक फीसदी है। ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम अपने सातवें मैच में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। 1996 में विश्व कप जीतने वाली लंकाई टीम उतनी मजबूत नहीं दिखती है। उसे चोटों ने परेशान किया है। इसके बावजूद वह उलटफेर करने में सक्षम है। मुंबई में दो नवंबर को बारिश की संभावना सिर्फ एक फीसदी है। ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
- फोटो : सोशल मीडिया
आठवां मैच: पांच नवंबर
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच नवंबर को खेलना है। ग्रुप दौर के आखिरी चरण में होने वाले इस मैच पर सबकी नजरें होंगी। यह मुकाबला किसी टीम को बाहर कर सकता है तो किसी की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को मजबूत कर देगा। कोलकाता में उस दिन बारिश की संभावना सिर्फ तीन फीसदी है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच नवंबर को खेलना है। ग्रुप दौर के आखिरी चरण में होने वाले इस मैच पर सबकी नजरें होंगी। यह मुकाबला किसी टीम को बाहर कर सकता है तो किसी की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को मजबूत कर देगा। कोलकाता में उस दिन बारिश की संभावना सिर्फ तीन फीसदी है।
नौवां मैच: 12 नवंबर
भारत लीग राउंड में अपना आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगा। इस मैच में उसके सामने नीदरलैंड की टीम होगी। बेंगलुरु में जमकर रन बरसते हैं। अब देखना है कि उस दिन बारिश होती है या नहीं। जहां तक मौसम के पूर्वानुमान की बात है तो बारिश की संभावना सिर्फ दो फीसदी है।
भारत लीग राउंड में अपना आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगा। इस मैच में उसके सामने नीदरलैंड की टीम होगी। बेंगलुरु में जमकर रन बरसते हैं। अब देखना है कि उस दिन बारिश होती है या नहीं। जहां तक मौसम के पूर्वानुमान की बात है तो बारिश की संभावना सिर्फ दो फीसदी है।

रोहित शर्मा (बाएं) बाबर आजम (दाएं)
- फोटो : सोशल मीडिया
पिछले विश्व कप में चार मैच बारिश से प्रभावित हुए थे
ऐसे में भारत के सभी मैचों के मौसम के पूर्वानुमान को देखें तो बारिश की संभावना काफी कम है। अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली और पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले मुकाबलों को छोड़ दें तो सभी मैच में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। 2019 विश्व कप में ग्रुप दौर के चार मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे। श्रीलंका के सर्वाधिक दो मैच बारिश से प्रभावित हुए थे। यहां तक कि सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का भी मैच बारिश से प्रभावित रहा था। टीम इंडिया को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में भारत के सभी मैचों के मौसम के पूर्वानुमान को देखें तो बारिश की संभावना काफी कम है। अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली और पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले मुकाबलों को छोड़ दें तो सभी मैच में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। 2019 विश्व कप में ग्रुप दौर के चार मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे। श्रीलंका के सर्वाधिक दो मैच बारिश से प्रभावित हुए थे। यहां तक कि सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का भी मैच बारिश से प्रभावित रहा था। टीम इंडिया को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।