सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   World cup 2023 Pakistani players issued Indian visa ICC confirmed

विश्व कप: बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम को राहत, आखिरकार मिला भारत का वीजा; 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंचेगी टीम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Mon, 25 Sep 2023 08:42 PM IST
विज्ञापन
सार

आईसीसी की ओर से यह पुष्टि तब हुई जब पीसीबी ने वीजा में देरी के बारे में सोमवार को आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस को पत्र लिखा। उसने दावा किया था कि इंतजार के कारण टूर्नामेंट की तैयारी प्रभावित हुई है।

World cup 2023 Pakistani players issued Indian visa ICC confirmed
पाकिस्तान टीम - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों को सोमवार (25 सितंबर) को वनडे विश्व कप के लिए भारतीय वीजा जारी कर दिया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसकी पुष्टि की। पीसीबी द्वारा राष्ट्रीय टीम की हैदराबाद यात्रा में देरी पर आईसीसी के सामने चिंता जताए जाने के कुछ घंटों बाद वीजा मिलने की खबर आई। 27 सितंबर की तड़के पाकिस्तान की भारत की निर्धारित यात्रा से 48 घंटे से भी कम समय पहले वीजा मंजूरी मिल गई। 
Trending Videos


पाकिस्तान को 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलना है। इसके बाद यहीं उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन अक्तूबर को दूसरा अभ्यास मैच भी खेलना है। बाबर आजम की टीम छह अक्तूबर को विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नीदरलैंड से मुकाबला होगा। इसी मैदान पर 10 अक्तूबर को श्रीलंका से खेलने के बाद टीम अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। वहां 14 अक्तूबर को भारत से मुकाबला होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीसीबी ने कहा- फोन का इंतजार
आईसीसी के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ''पाकिस्तान को वीजा जारी कर दिया गया है।'' हालांकि, वीजा को लेकर पाकिस्तानी खेमे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पीसीबी के प्रवक्ता उमर फारूक ने पीटीआई से कहा, ''वीजा मंजूरी को लेकर हमें अभी तक भारतीय उच्चायोग से फोन नहीं आया है। हमारी टीम के सदस्य वहां तैनात हैं।''

रद्द हुआ बॉन्डिंग सत्र
आईसीसी की ओर से यह पुष्टि तब हुई जब पीसीबी ने वीजा में देरी के बारे में सोमवार को आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस को पत्र लिखा। उसने दावा किया था कि इंतजार के कारण टूर्नामेंट की तैयारी प्रभावित हुई है। पाकिस्तान को 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंचने से पहले दुबई में दो दिवसीय टीम बॉन्डिंग सत्र आयोजित करना था, लेकिन भारतीय वीजा पर अनिश्चितता के कारण इसे रद्द कर दिया गया।

हैदराबाद में खेलने हैं शुरुआती मैच
पाकिस्तान से वीजा आवेदनों के लिए तीन मंत्रालयों गृह, विदेश और खेल से मंजूरी की आवश्यकता होती है। पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में अपने अभ्यास मैच के बाद यहीं पर छह और 10 अक्तूबर को क्रमश: नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम 14 अक्तूबर को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए अहमदाबाद जाएगी। मौजूदा पाकिस्तानी टीम के केवल दो सदस्यों मोहम्मद नवाज और सलमान आगा ने क्रिकेट के लिए भारत का दौरा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed