सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   ICC willing to work with us to address concerns on playing in India, says BCB

T20 World Cup: ICC से मुंह की खाने पर बांग्लादेश बोर्ड की अक्ल ठिकाने आई! भारत में मैच खेलने पर दी प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 07 Jan 2026 12:44 PM IST
विज्ञापन
सार

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि आईसीसी भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश टीम की सुरक्षा चिंताओं को लेकर उसके साथ मिलकर काम करने को तैयार है। मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल से बाहर होने के बाद बढ़े तनाव के बीच आईसीसी ने बांग्लादेश की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया है।

ICC willing to work with us to address concerns on playing in India, says BCB
बांग्लादेश टीम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे विवाद के बीच अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) का आधिकारिक बयान सामने आया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि उनकी चिंताओं पर अब आईसीसी ने सकारात्मक रुख अपनाया है। बीसीबी ने बुधवार को कहा कि आईसीसी ने भारत में खेलने को लेकर उठाए गए सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर उसके साथ करीबी तौर पर काम करने की इच्छा जताई है। बीसीबी के इस बयान ने विवाद को नया मोड़ दे दिया है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईसीसी ने भारत में मैच न खेलने की बीसीबी की मांग को ठुकरा दिया था।
Trending Videos


ये भी पढ़ें: Ridhima Pathak: कौन हैं रिद्धिमा पाठक, बांग्लादेश प्रीमियर लीग से हटने पर क्यों कहा- क्रिकेट सच का हकदार है?
विज्ञापन
विज्ञापन

 

मुस्तफिजुर रहमान विवाद के बाद बढ़ा तनाव
भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों में हालिया तनाव उस वक्त बढ़ा, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया, जिन्हें नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। इसी फैसले के बाद भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों में तनाव बढ़ा और मामला आईसीसी तक पहुंचा। इस फैसले के बाद बीसीबी ने कड़ी नाराजगी जताई और आईसीसी को लिखित रूप से मांग भेजी कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत में होने वाले उसके चारों मुकाबलों को सह-मेजबान श्रीलंका में शिफ्ट किया जाए।

बीसीबी का बयान: आईसीसी ने भरोसा दिलाया
बीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी से उस पत्र का जवाब मिला है, जिसमें भारत में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम की सुरक्षा को लेकर चिंताएं और मैचों के स्थानांतरण का अनुरोध किया गया था।' बोर्ड ने आगे कहा, 'आईसीसी ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम की पूर्ण और निर्बाध भागीदारी सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।'

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: 'भारत में विश्व कप खेलो या अंक गंवाओ..', आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दिया अल्टीमेटम?
 

सुरक्षा योजना में बीसीबी की राय होगी शामिल
बीसीबी के मुताबिक, आईसीसी ने यह भी आश्वासन दिया है कि सुरक्षा योजना तैयार करते समय बांग्लादेश बोर्ड के सुझावों और इनपुट्स को गंभीरता से लिया जाएगा। बयान में कहा गया, 'आईसीसी ने बीसीबी के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है और भरोसा दिलाया है कि बोर्ड की चिंताओं को सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत योजना में शामिल किया जाएगा।' हालांकि, बीसीबी के इन बयानों से यह भी पता चलता है कि आईसीसी ने उन्हें इस बात का आश्वासन नहीं दिया है कि उनके मैच को कहीं बाहर शिफ्ट किया जाएगा। 

आईसीसी की ओर से सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं
हालांकि इस पूरे मामले पर आईसीसी की ओर से अभी तक कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन बीसीबी के इस बयान को दोनों बोर्डों के बीच तनाव कम होने की दिशा में अहम संकेत माना जा रहा है। यह बयान ऐसे समय आया है जब ईएसपीएन-क्रिकइनफो समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईसीसी ने बांग्लादेश को भारत में खेलने या अंक गंवाने का विकल्प दिया है।

हालांकि, बीसीबी ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि आईसीसी की ओर से किसी तरह का अल्टीमेटम नहीं दिया गया। बोर्ड का कहना है कि सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स से जुड़े मुद्दों पर चर्चा जरूर हुई, लेकिन कोई कठोर चेतावनी नहीं दी गई।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान, सैंटनर कप्तान; RCB के इस गेंदबाज को पहली बार मौका
 

टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल और बांग्लादेश के मुकाबले
20 टीमों का टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में सात फरवरी से आठ मार्च तक खेला जाना है। बांग्लादेश को ग्रुप सी में रखा गया है। उसके पहले तीन मुकाबले कोलकाता में वेस्टइंडीज (सात फरवरी), इटली (नौ फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ तय हैं। ग्रुप चरण का आखिरी मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के विरुद्ध खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब करीब एक महीना बाकी है। ऐसे में आईसीसी और बीसीबी के बीच जारी संवाद यह तय करेगा कि यह विवाद यहीं थमता है या आगे क्रिकेट कूटनीति को और प्रभावित करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed