{"_id":"68c11c7c26ea7389b40cc118","slug":"chamoli-news-lohajung-wan-road-closed-for-four-days-children-not-going-to-school-for-two-days-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli: लोहाजंग-वाण सड़क चार दिन से बंद, दो दिन से बच्चे नहीं गए स्कूल, 15 गांवों का यातायात संपर्क कटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli: लोहाजंग-वाण सड़क चार दिन से बंद, दो दिन से बच्चे नहीं गए स्कूल, 15 गांवों का यातायात संपर्क कटा
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 10 Sep 2025 12:44 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश में 203 सड़क बंद हैं। इनमें सबसे अधिक पीएमजीएसवाई की 116, लोनिवि व एनएच की 86, बीआरओ की एक सड़क शामिल है। सबसे अधिक उत्तरकाशी और चमोली जिले में 32-32 मार्ग बंद हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग 27, पिथौरागढ़ 21 और पौड़ी में 19 मार्ग बंद है। टिहरी 22, देहरादून 13, हरिद्वार एक, अल्मोड़ा 25, बागेश्वर नौ और नैनीताल में दो मार्ग बंद है।

सड़कें बंद
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग लोहाजंग-वाण चार दिनों से गमलीगाड़ में बंद है जिससे 15 गांवों का यातायात संपर्क कटा है। यही नहीं सड़क बंद होने से चार गांवों के तीस से अधिक बच्चे बीते दो दिनों से स्कूल नहीं गए। स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द सड़क को खोलने की मांग की है। गमलीगाड़ गदेरे के पास करीब दो सौ मीटर ऊपर से भूस्खलन हो रहा है।

Trending Videos
भूस्खलन से काफी संख्या में चीड़ के पेड़ व मलबा लगातार आ रहा है। यहां पर पैदल मार्ग भी बंद है। इस मार्ग से उलंग्रा, कांडेई, बमणबेरा, फल्दियागांव के करीब तीस से अधिक छात्र-छात्राएं इंटर कालेज देवाल पढ़ने जाते हैं। लेकिन पैदल और सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से छात्र विद्यालय नहीं जा रहे हैं। मार्ग बंद होने से करीब 50 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Uttarakhand Weather: मलबा आने से राज्य में 203 सड़कें बंद, 14 सितंबर तक प्रदेश में मौसम का रहेगा ऐसा मिजाज
चार दिन से सड़क बंद होने से इस क्षेत्र के वाण, कुलिंग, बांक, लोहाजंग, मुंदोली, हरनी, बानुड़ी, सुया, धारकोट, ल्वाणी, ताजपुर, उलंग्रा, फल्दियांगाव का संपर्क कटा है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महाबीर बिष्ट ने जिलाधिकारी से शीघ्र सड़क खोलने की मांग की। अधीक्षण अभियंता राजेश चंद्र ने बताया कि सड़क को खोलने के लिए जेशीबी मशीन भेजी गई है। ईई को शीघ्र इस संबंध में निर्देश दिए गए है।तत