सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   All patients will have to made ABHA ID in AIIMS paperless check-in facility will be given in OPD

AIIMS में बदलेगा इलाज का नियम: सभी मरीजों को बनवानी होगी ABHA ID, OPD में मिलेगी पेपरलेस चेक-इन सुविधा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Sun, 02 Oct 2022 06:57 PM IST
विज्ञापन
सार

एबीएचए आईडी बनने के बाद मरीज देशभर के किसी भी अस्पताल में इसी आईडी के आधार पर उपचार करवा सकेंगा। इसमें मरीज के व्यक्तिगत तौर से सभी जांच रिपोर्ट, दवाइयां व अन्य की जानकारी सुरक्षित रहेगी, जो भविष्य में उपचार के लिए मददगार साबित होगी। 

All patients will have to made ABHA ID in AIIMS paperless check-in facility will be given in OPD
एम्स दिल्ली - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार
Follow Us

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में उपचार करवाने आ रहे मरीजों को आने वाले दिनों में ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहना होगा। मरीज खुद अपना पंजीकरण कर सकेगा, इसके लिए किसी की मदद लेने की जरूरत भी नहीं होगी। एम्स मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए नई तकनीकों का सहारा ले रहा है। इस कोशिश के तहत एम्स प्रशासन ने मरीजों के लिए पैपरलेस-चेक-इन सुविधा विकसित करने का फैसला लिया है। एम्स निदेशक ने अस्पताल के आईटी विभाग को रोगी के चेक-इन को कागज रहित और बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के बनाने के लिए समाधान तलाशने व लागू करने का निर्देश दिया है। आदेश में सुझाव दिया गया है कि इस सुविधा को लागू करने के लिए क्यूआर कोड, स्कैनर या अन्य का विकल्प तलाशा जा सकता है। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos

 

बता दें कि रोगी चेक-इन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अपना पंजीकरण खुद क्लिपबोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट, टच स्क्रीन, कियोस्क या किसी अन्य विधि का इस्तेमाल कर सकता है। इसमें मरीज को खुद ही विभाग, डॉक्टर व अन्य का चयन करना होता है, जिसके आधार पर उसे कमरा नंबर की जानकारी मिल जाती है। उक्त जानकारी मिलने के बाद मरीज खुद ही उक्त कमरे में जाकर डॉक्टर को अपनी बीमारी के संबंधित परेशानी बताकर उपचार या जांच करवा सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

एम्स सूत्रों की मानें तो मरीजों के देखभाल में क्यूआर कोड सुविधा या अन्य आधुनिक सुविधाओं को जोड़ने से स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, देखभाल करने वालों और मरीजों के बीच संचार, जानकारी का आदान-प्रदान करने में सुधार आएगा। साथ ही पारदर्शिता भी बढ़ती है। इसके अलावा मरीजों के उपचार प्रक्रिया में भी सुधार आता है। साथ ही सुव्यवस्थित तरीके से मरीजों का डेटा सुरक्षित रखा जा सकता है, जो भविष्य में मरीजों के इलाज में मददगार साबित होगा। 

मरीजों को बनवाना होगा एबीएचए आईडी  
एम्स ओपीडी में उपचार करवाने आ रहे सभी मरीजों का आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (एबीएचए) आईडी बनाया जाएगा। एम्स निदेशक ने आदेश में कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि एम्स ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों के लिए अनिवार्य रूप से एबीएचए आईडी बनाई जाए। बता दें कि एबीएचए आईडी बनने के बाद मरीज देशभर के किसी भी अस्पताल में इसी आईडी के आधार पर उपचार करवा सकेंगा। इसमें मरीज के व्यक्तिगत तौर से सभी जांच रिपोर्ट, दवाइयां व अन्य की जानकारी सुरक्षित रहेगी, जो भविष्य में उपचार के लिए मददगार साबित होगी। 

मरीजों के बढ़ाई जाएगी सुविधा 
एम्स में उपचार करवाने आ रहे मरीजों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि सोलर हैंगर से एम्स ओपीडी के बीच आने जाने वाले मरीजों के लिए बैटरी ऑपरेटेड बसों की सुविधा को मजबूत किया जाएगा, ताकि किसी मरीज को परेशानी न हो। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed