{"_id":"588b7d324f1c1b9e7dcf598d","slug":"dish-tv-who-beat-the-young-man-thrown-from-roof","type":"story","status":"publish","title_hn":"डिश टीवी लगाने वाले युवक को पीटकर छत से फेंका","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
डिश टीवी लगाने वाले युवक को पीटकर छत से फेंका
ब्यूरो/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 28 Jan 2017 12:07 AM IST
विज्ञापन
file photo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
करावल नगर इलाके में दो भाइयों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर डिश टीवी लगाने आए एक युवक की जमकर पिटाई कर दी और दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र (26) सपरिवार शिव विहार इलाके में रहता है। वह दुर्गापुरी में डिश टीवी लगाने का काम करता है। 25 जनवरी की रात गोविंद नगर निवासी देवेंद्र ने उसे अपने घर पर डिश लगाने के लिए फोन किया। धर्मेंद्र अपने दोस्त राहुल के साथ उसके घर पहुंचा और डिश लगा दी। उसके बाद वह घर वापस आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ देर बाद देवेंद्र ने उसे फिर से फोन किया और चौक पर मिलने के लिए कहा। वहां देवेंद्र के साथ उसका भाई सुनील उर्फ कालू व एक अन्य युवक मिले। तीनों ने धर्मेंद्र को अपनी बाइक पर बिठाकर घर ले आये। घर पहुंचने के बाद तीनों उसे दूसरी मंजिल के छत पर ले गए। जहां देवेंद्र ने उससे अपने मोबाइल फोन के बारे में पूछा।
धर्मेंद्र के मना करने पर तीनों ने उसकी लाठी डंडे से पिटाई कर दी और उसे घसीटते हुए दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। नीचे गिरने के बाद धर्मेंद्र बेहोश हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
धर्मेंद्र के सिर में सात टांके लगे हैं और उसके हाथ और पैर में गंभीर चोट आई हैं। धर्मेंद्र के मुताबिक उसके रीढ़ की हड्डी में भी चोट लगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।