दिल्ली में पटाखों पर सियासत: कपिल मिश्रा के पोस्ट से बवाल, टीएमसी ने की शिकायत; जानें क्या बोले मनोज तिवारी
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने पोस्ट साझा कर लिखा कि आप पर गर्व है दिल्ली। यह प्रतिशोध की आवाजें हैं। यह आवाज लोकतंत्र और आजादी की हैं। लोगों इस अवैज्ञानिक, अतार्किक और तानाशाही योजना का विरोध कर रहे हैं। जिसके बाद सियासत तेज हो गई है।
विस्तार
Proud of You Delhi
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 12, 2023
These are voices of resistance , voices of freedom and democracy
People are bravely defying unscientific, illogical , dictatorial ban
Happy Diwali 🪔
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने पोस्ट साझा कर लिखा कि आप पर गर्व है दिल्ली। यह प्रतिशोध की आवाजें हैं। यह आवाज लोकतंत्र और आजादी की हैं। लोगों इस अवैज्ञानिक, अतार्किक और तानाशाही योजना का विरोध कर रहे हैं। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। इसके जवाब में टीएमसी सांसद ने सवाल उठाआ और दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखी है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने दिल्ली के एक्यूआई को लेकर पोस्ट साझा की। उन्होंने पटाखों पर बैन के होने के बावजूद उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
Thanks Delhi (especially the BJP MPs & Ministers who live down the street) for the last 6 hours of non-stop fireworks.
Don’t understand the point of a “ban” when ruling party leaders themselves are violating it in the heart of the capital.
AQI has hit 999 - machines can’t… pic.twitter.com/bHX8iShqkz— Saket Gokhale (@SaketGokhale) November 12, 2023
आतिशबाजी पर क्या बोले मनोज तिवारी
दिल्ली में पटाखों पर बैन को लेकर चल रहे सियासी घमासान पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बहुत कम पटाखे और ग्रीन पटाखे फोड़े गए। लेकिन कांग्रेस और अन्य पार्टियों के लोगों को दिवाली मनाने से दिक्कत है। उनका दर्द है कि सनातन धर्म के लोगों को अपना त्योहार नहीं मनाना चाहिए। दो दिन पहले बारिश हुई थी। बारिश से पहले एक्यूआई क्या था और अब कितना है। मुझे लगता है यह कम है।
#WATCH | Delhi: On the firecracker ban, BJP MP Manoj Tiwari says, "...Very few firecrackers and green crackers were burst... But Congress and other parties have a problem with people celebrating Diwali. Their pain is that the people of Sanatan (Dharma) should not celebrate their… pic.twitter.com/iHhnpbZXvZ
— ANI (@ANI) November 13, 2023