{"_id":"6938eefe4f09fa7c270d9768","slug":"delhi-sees-marginal-aqi-improvement-to-269-remains-in-poor-category-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा में सुधार, पर AQI अब भी ‘खराब’ स्तर पर; कई इलाकों में 300 पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा में सुधार, पर AQI अब भी ‘खराब’ स्तर पर; कई इलाकों में 300 पार
एएनआई, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 10 Dec 2025 09:24 AM IST
सार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, आज जहांगीरपुरी में एक्यूआई 313 रिकॉर्ड किया गया, जबकि वजीरपुर में 305। विवेक विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 306 रहा।
विज्ञापन
Delhi Pollution
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बुधवार सुबह दिल्ली की हवा की क्वालिटी में काफी सुधार हुआ। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के मुताबिक, सुबह 8 बजे ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 269 रहा। हालांकि, राजधानी में हवा की क्वालिटी अभी भी 'खराब' कैटेगरी में बनी हुई है, शहर के कुछ हिस्सों में अभी भी स्मॉग की हल्की परत दिख रही है, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ा।
Trending Videos
दिल्ली में 9 दिसंबर को शाम 4 बजे एक्यूआई 282 रिकॉर्ड किया गया था, जो 'खराब' कैटेगरी में रखता था। हालांकि, दिल्ली के कई इलाके जहरीले स्मॉग की घनी परत से ढके रहे। इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, आईटीओ और आनंद विहार जैसे इलाकों में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई। इसके अलावा, गाजीपुर इलाका भी जहरीले स्मॉग की मोटी चादर से ढका हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन इलाकों में 300 पार पहुंचा एक्यूआई
नेशनल कैपिटल के कई इलाकों को 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया था। सीपीसीबी के डेटा के मुताबिक, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 313 रिकॉर्ड किया गया, जबकि वजीरपुर में यह 305 था। विवेक विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 306 रहा।
हालांकि, कई इलाकों में हवा की क्वालिटी में सुधार हुआ और इसे 'खराब कैटेगरी' में रखा गया। चांदनी चौक में AQI 281 रिकॉर्ड किया गया, जबकि आरके पुरम में 283 रहा। पंजाबी बाग और आईआईटी दिल्ली में एक्यूआई क्रमशः 279 और 218 दर्ज किया गया।
जानें एक्यूआई रीडिंग के मानक
एक्यूआई रीडिंग को अच्छा (0-50), संतोषजनक (51-100), मध्यम प्रदूषित (101-200), खराब (201-300), बहुत खराब (301-400), और गंभीर (401-500) श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।