{"_id":"6931e38855a7086c4e01f812","slug":"a-moving-car-caught-fire-at-nhpc-u-turn-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-57127-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: एनएचपीसी यूटर्न पर चलती कार में लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: एनएचपीसी यूटर्न पर चलती कार में लगी आग
विज्ञापन
फरीदाबाद एनएचपीसी यूटर्न के पास चलती कार में लगी आग को बुझाने के बाद कार के बोनट को खोलने का प्
विज्ञापन
चालक ने समय रहते बाहर निकलकर बचाई जान
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। दिल्ली- मथुरा हाईवे (एनएच -2) पर स्थित एनएचपीसी यूटर्न के पास बुधवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक चलती आई-20 कार में अचानक आग भड़क उठी। गनीमत रही कि चालक समय रहते बाहर निकल आया और दमकल विभाग की कार्रवाई से बड़ा हादसा होने से बच गया।
जानकारी के मुताबिक कार चालक संजय दिल्ली से फरीदाबाद की ओर आ रहे थे। जैसे ही उन्होंने एनएचपीसी पर यूटर्न लिया, कार के अगले हिस्से से धुआं निकलना शुरू हो गया। कुछ ही सेकंड में कार सड़क पर बंद हो गई। स्थिति को भांपते हुए संजय तुरंत कार से बाहर निकल आए। बाहर निकलते ही इंजन से उठ रहा धुआं तेज लपटों में बदल गया और देखते ही देखते आग पूरी तरह फैल गई।
घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की। किसी ने फायर सिलिंडर से छिड़काव किया, तो कुछ लोगों ने मिट्टी डालकर आग रोकने का प्रयास किया, लेकिन लपटें बढ़ती ही चली गईं। इसके बाद चालक ने पास ही मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को घटना की सूचना दी।
ट्रैफिक पुलिस के एएसआई हितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें करीब 7:45 बजे दिल्ली नंबर की कार में आग लगने की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत सेक्टर-31 फायर स्टेशन को सूचना दी। करीब 10 मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और टीम ने लगभग 10 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि कार का आगे का हिस्सा आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गया। घटना के चलते हाईवे पर कुछ देर तक जाम और अफरातफरी की स्थिति बनी रही, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने जल्द ही नियंत्रित कर दिया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। दिल्ली- मथुरा हाईवे (एनएच -2) पर स्थित एनएचपीसी यूटर्न के पास बुधवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक चलती आई-20 कार में अचानक आग भड़क उठी। गनीमत रही कि चालक समय रहते बाहर निकल आया और दमकल विभाग की कार्रवाई से बड़ा हादसा होने से बच गया।
जानकारी के मुताबिक कार चालक संजय दिल्ली से फरीदाबाद की ओर आ रहे थे। जैसे ही उन्होंने एनएचपीसी पर यूटर्न लिया, कार के अगले हिस्से से धुआं निकलना शुरू हो गया। कुछ ही सेकंड में कार सड़क पर बंद हो गई। स्थिति को भांपते हुए संजय तुरंत कार से बाहर निकल आए। बाहर निकलते ही इंजन से उठ रहा धुआं तेज लपटों में बदल गया और देखते ही देखते आग पूरी तरह फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की। किसी ने फायर सिलिंडर से छिड़काव किया, तो कुछ लोगों ने मिट्टी डालकर आग रोकने का प्रयास किया, लेकिन लपटें बढ़ती ही चली गईं। इसके बाद चालक ने पास ही मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को घटना की सूचना दी।
ट्रैफिक पुलिस के एएसआई हितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें करीब 7:45 बजे दिल्ली नंबर की कार में आग लगने की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत सेक्टर-31 फायर स्टेशन को सूचना दी। करीब 10 मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और टीम ने लगभग 10 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि कार का आगे का हिस्सा आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गया। घटना के चलते हाईवे पर कुछ देर तक जाम और अफरातफरी की स्थिति बनी रही, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने जल्द ही नियंत्रित कर दिया।