{"_id":"6931e2c240813bd81800f5dc","slug":"over-40-challans-issued-in-november-for-traffic-violations-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-57142-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: यातायात नियमों के उल्लंघन पर नवंबर में 40 से अधिक चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: यातायात नियमों के उल्लंघन पर नवंबर में 40 से अधिक चालान
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई, 29 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। पुलिस ने नवंबर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 40761 चालान कर 29,59,100 रुपये जुर्माना लगाया गया।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट के 15415 चालान, लेन चेंज के 4273 और गलत दिशा में ड्राइविंग के 3949 चालान किए हैं। इसके साथ ही गलत पार्किंग के 3715, तेज रफ्तार के 3361, शराब पीकर वाहन चलाने के 554, ट्रिपल राइडिंग के 1289 और ब्लैक फिल्म के 900 चालान किए हैं।
फरीदाबाद पुलिस आम जनता को यातायात नियमों के बारे में लगातार जागरूक कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने लोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट लगाएं। इसके साथ ही वाहन को ओवर स्पीड न करें। नशे में वाहन चलाना यातायात नियमों का उल्लंघन है। नशे में वाहन चलाने से आप स्वयं अपने व दूसरे के जीवन को खतरे में डालते हैं। इसके अलावा दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग करना यातायात नियमों का उल्लंघन के साथ-साथ दुर्घटना का कारण बन सकता है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। पुलिस ने नवंबर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 40761 चालान कर 29,59,100 रुपये जुर्माना लगाया गया।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट के 15415 चालान, लेन चेंज के 4273 और गलत दिशा में ड्राइविंग के 3949 चालान किए हैं। इसके साथ ही गलत पार्किंग के 3715, तेज रफ्तार के 3361, शराब पीकर वाहन चलाने के 554, ट्रिपल राइडिंग के 1289 और ब्लैक फिल्म के 900 चालान किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फरीदाबाद पुलिस आम जनता को यातायात नियमों के बारे में लगातार जागरूक कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने लोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट लगाएं। इसके साथ ही वाहन को ओवर स्पीड न करें। नशे में वाहन चलाना यातायात नियमों का उल्लंघन है। नशे में वाहन चलाने से आप स्वयं अपने व दूसरे के जीवन को खतरे में डालते हैं। इसके अलावा दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग करना यातायात नियमों का उल्लंघन के साथ-साथ दुर्घटना का कारण बन सकता है।