{"_id":"6931e337cef4f13f83025a71","slug":"public-transport-system-collapses-societies-worst-affected-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-57171-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था चरमराई, सोसाइटियां सबसे ज्यादा प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था चरमराई, सोसाइटियां सबसे ज्यादा प्रभावित
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबे समय से समाधान की मांग कर रहे हैं लाग, नहीं हो रही सुनवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सेक्टर 70 स्थित आगमन सोसाइटी, रॉयल हेरिटेज सोसाइटी सहित आसपास के कई इलाकों में सार्वजनिक बस सेवा नहीं चलने से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही ग्रेटर फरीदाबाद के इलाकों में भी कई स्थानों पर वाहन न चलने से निवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रोजमर्रा के आवागमन में आमजन बेहद परेशान हैं, वहीं स्थानीय निवासी इस मुद्दे पर लंबे समय से समाधान की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि बस सेवा न होने के कारण उन्हें मजबूरी में ऑटो का सहारा लेना पड़ता है, जहां चालक मनमाना किराया वसूलते हैं। कई बार दूरी कम होते हुए भी किराया काफी ज्यादा देना पड़ता है। स्थिति यह है कि कई लोग घर से निकलते ही कैब बुक करने को मजबूर हैं, और कैब उपलब्ध न होने पर पैदल चलकर मुख्य सड़कों तक जाना पड़ता है।
महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत
महिला आरती ने बताया कि बाजार जाने, ऑफिस पहुंचने या बच्चों को छोड़ने के लिए किसी भी तरह की नियमित सार्वजनिक सुविधा न होने से उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। वहीं बुजुर्गों की मुश्किलें और गंभीर हैं। पैदल दूरी तय करना उनके लिए संभव नहीं, परंतु विकल्प न होने के कारण वे मजबूर हैं। इसके साथ ही अंकित व अमर शर्मा ने बताया कि स्कूल वाहन तक पहुंचने के लिए बच्चों को रोजाना लंबा पैदल सफर करना पड़ता है। कई बार बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई गई है। संबंधित विभागों को शिकायतें भी भेजी गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ग्रेटर फरीदाबाद में, खासकर सेक्टर 70 और उससे जुड़ी सोसायटियों में, सार्वजनिक बस सेवा शुरू करने की मांग की है ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सेक्टर 70 स्थित आगमन सोसाइटी, रॉयल हेरिटेज सोसाइटी सहित आसपास के कई इलाकों में सार्वजनिक बस सेवा नहीं चलने से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही ग्रेटर फरीदाबाद के इलाकों में भी कई स्थानों पर वाहन न चलने से निवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रोजमर्रा के आवागमन में आमजन बेहद परेशान हैं, वहीं स्थानीय निवासी इस मुद्दे पर लंबे समय से समाधान की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि बस सेवा न होने के कारण उन्हें मजबूरी में ऑटो का सहारा लेना पड़ता है, जहां चालक मनमाना किराया वसूलते हैं। कई बार दूरी कम होते हुए भी किराया काफी ज्यादा देना पड़ता है। स्थिति यह है कि कई लोग घर से निकलते ही कैब बुक करने को मजबूर हैं, और कैब उपलब्ध न होने पर पैदल चलकर मुख्य सड़कों तक जाना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत
महिला आरती ने बताया कि बाजार जाने, ऑफिस पहुंचने या बच्चों को छोड़ने के लिए किसी भी तरह की नियमित सार्वजनिक सुविधा न होने से उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। वहीं बुजुर्गों की मुश्किलें और गंभीर हैं। पैदल दूरी तय करना उनके लिए संभव नहीं, परंतु विकल्प न होने के कारण वे मजबूर हैं। इसके साथ ही अंकित व अमर शर्मा ने बताया कि स्कूल वाहन तक पहुंचने के लिए बच्चों को रोजाना लंबा पैदल सफर करना पड़ता है। कई बार बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई गई है। संबंधित विभागों को शिकायतें भी भेजी गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ग्रेटर फरीदाबाद में, खासकर सेक्टर 70 और उससे जुड़ी सोसायटियों में, सार्वजनिक बस सेवा शुरू करने की मांग की है ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।