{"_id":"6931e2f770116592940a9106","slug":"seek-the-help-of-the-crime-branch-to-arrest-the-accused-in-cyber-and-economic-crime-cases-police-commissioner-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-57154-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"साइबर व आर्थिक अपराध मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपराध शाखा की भी मदद लें : पुलिस आयुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
साइबर व आर्थिक अपराध मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपराध शाखा की भी मदद लें : पुलिस आयुक्त
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर ठगों, आर्थिक अपराध व संगीन अपराध के आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई के बैठक में दिए निर्देश
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। साइबर ठगी, आर्थिक अपराध के मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी की स्पीड बढ़ाने के लिए अपराध शाखा की भी मदद ले सकते हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने एक बैठक में ये निर्देश दिए। उनके कार्यालय में बृहस्पतिवार को हुई इस बैठक में साइबर क्राइम थानों के प्रभारी, आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी व अपराध शाखा के प्रभारी मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए फरीदाबाद पुलिस प्रतिबद्ध है। कार्य कुशलता में और सुधार लाने के लिए समय-समय पर बैठक कर निर्देश दिए जाते हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को भी एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान साइबर अपराध, आर्थिक अपराध व संगीन अपराधों की समीक्षा करते हुए साइबर ठगों, सफेदपोश आरोपियों व संगीन अपराध में शामिल आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
मीटिंग के दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा कि आर्थिक अपराध व साइबर अपराध के मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी की गति में वृद्धि की जाये। इसके लिए अपराध शाखा की टीमों से मदद ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के मामले में आखिरी आरोपी तक पहुंच कर अधिक से अधिक बरामदगी करना जरूरी है। बिना किसी परेशानी के बरामद की गई रकम पीड़ितों को वापस कराई जाये। वहीं आर्थिक अपराध के मामलों में अधिक से अधिक दस्तावेज साक्ष्य एकत्रित कर तथ्यों के आधार पर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान सभी अपराध शाखा प्रभारियों को कहा गया है कि रि-अरेस्ट, मोस्ट वांटेड व संगीन अपराधों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। संगीन अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों पर इनाम घोषित कराएं।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि जो पुलिस कर्मचारी ईमानदारी से परिणाम के साथ काम करेगा, उसको इनाम दिया जाएगा। वहीं जो पुलिस कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही करेगा उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त साइबर व आर्थिक अपराध अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध व साइबर क्राइम, आर्थिक अपराध, सभी साइबर क्राइम थाना प्रभारी, आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी व क्राइम ब्रांच प्रभारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। साइबर ठगी, आर्थिक अपराध के मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी की स्पीड बढ़ाने के लिए अपराध शाखा की भी मदद ले सकते हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने एक बैठक में ये निर्देश दिए। उनके कार्यालय में बृहस्पतिवार को हुई इस बैठक में साइबर क्राइम थानों के प्रभारी, आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी व अपराध शाखा के प्रभारी मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए फरीदाबाद पुलिस प्रतिबद्ध है। कार्य कुशलता में और सुधार लाने के लिए समय-समय पर बैठक कर निर्देश दिए जाते हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को भी एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान साइबर अपराध, आर्थिक अपराध व संगीन अपराधों की समीक्षा करते हुए साइबर ठगों, सफेदपोश आरोपियों व संगीन अपराध में शामिल आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मीटिंग के दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा कि आर्थिक अपराध व साइबर अपराध के मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी की गति में वृद्धि की जाये। इसके लिए अपराध शाखा की टीमों से मदद ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के मामले में आखिरी आरोपी तक पहुंच कर अधिक से अधिक बरामदगी करना जरूरी है। बिना किसी परेशानी के बरामद की गई रकम पीड़ितों को वापस कराई जाये। वहीं आर्थिक अपराध के मामलों में अधिक से अधिक दस्तावेज साक्ष्य एकत्रित कर तथ्यों के आधार पर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान सभी अपराध शाखा प्रभारियों को कहा गया है कि रि-अरेस्ट, मोस्ट वांटेड व संगीन अपराधों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। संगीन अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों पर इनाम घोषित कराएं।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि जो पुलिस कर्मचारी ईमानदारी से परिणाम के साथ काम करेगा, उसको इनाम दिया जाएगा। वहीं जो पुलिस कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही करेगा उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त साइबर व आर्थिक अपराध अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध व साइबर क्राइम, आर्थिक अपराध, सभी साइबर क्राइम थाना प्रभारी, आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी व क्राइम ब्रांच प्रभारी उपस्थित रहे।