{"_id":"69752000ea40c0ad0302c9ab","slug":"a-young-man-attempted-suicide-by-drinking-insecticide-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61194-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: कीटनाशक दवाई पीकर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: कीटनाशक दवाई पीकर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ लोगों पर लगाया पैसे वापस नहीं करने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। आदर्श नगर में रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने मानसिक रूप से परेशान होकर कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। समय रहते परिजनों की सतर्कता से उसकी जान बचा ली गई। अब युवक की हालत स्थिर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदर्श नगर स्थित बालाजी कॉलेज वाली गली में रहने वाले विशाल ने बृहस्पतिवार की रात को कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की। युवक ने कीटनाशक दवाई पी ली, लेकिन उल्टी हो गई। तबीयत खराब होने पर उसने अपने भाई को कॉल करके सूचना दी। उसके बाद परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने युवक की जान बचा ली। अब युवक को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
विशाल ने पुलिस को बताया कि उसने मकान से जुड़े एक लेनदेन के दौरान कुछ लोगों को करीब 2 लाख 10 हजार रुपये दिए थे। आरोप है कि उसने नीरज और नीरू टिक्की सहित अन्य लोगों को यह रकम दी थी। युवक अब पैसे वापस नहीं दे रहे हैं। पैसे मांगने पर गाली-गलौज करते हैं और धमकाते हैं। आदर्श नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। आदर्श नगर में रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने मानसिक रूप से परेशान होकर कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। समय रहते परिजनों की सतर्कता से उसकी जान बचा ली गई। अब युवक की हालत स्थिर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदर्श नगर स्थित बालाजी कॉलेज वाली गली में रहने वाले विशाल ने बृहस्पतिवार की रात को कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की। युवक ने कीटनाशक दवाई पी ली, लेकिन उल्टी हो गई। तबीयत खराब होने पर उसने अपने भाई को कॉल करके सूचना दी। उसके बाद परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने युवक की जान बचा ली। अब युवक को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशाल ने पुलिस को बताया कि उसने मकान से जुड़े एक लेनदेन के दौरान कुछ लोगों को करीब 2 लाख 10 हजार रुपये दिए थे। आरोप है कि उसने नीरज और नीरू टिक्की सहित अन्य लोगों को यह रकम दी थी। युवक अब पैसे वापस नहीं दे रहे हैं। पैसे मांगने पर गाली-गलौज करते हैं और धमकाते हैं। आदर्श नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।