{"_id":"697521107f8ad6830e008f9d","slug":"elderly-woman-travelling-in-vande-bharat-express-dies-under-suspicious-circumstances-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61255-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: वंदे भारत में सफर कर रही बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: वंदे भारत में सफर कर रही बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रही एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव का शनिवार को पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है।
जीआरपी ने बताया कि महिला की पहचान 76 वर्षीय रामकली के रूप में हुई है, जो ग्वालियर की रहने वाली थी। वह अपने बेटे से मिलने गुरुग्राम आई हुई थी और शुक्रवार को अपने भतीजे के साथ निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए ग्वालियर लौट रही थी। भतीजे ने बताया कि ट्रेन में सवार होने के कुछ समय बाद रामकली ने पानी पिया और उसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। जिसकी सूचना तुरंत रेलवे स्टाफ को दी गई।
सूचना मिलते ही ट्रेन को फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जीआरपी पुलिस महिला को बीके अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल हार्ट अटैक को ही मौत का संभावित कारण माना जा रहा है, जबकि अंतिम पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी।
Trending Videos
बल्लभगढ़। वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रही एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव का शनिवार को पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है।
जीआरपी ने बताया कि महिला की पहचान 76 वर्षीय रामकली के रूप में हुई है, जो ग्वालियर की रहने वाली थी। वह अपने बेटे से मिलने गुरुग्राम आई हुई थी और शुक्रवार को अपने भतीजे के साथ निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए ग्वालियर लौट रही थी। भतीजे ने बताया कि ट्रेन में सवार होने के कुछ समय बाद रामकली ने पानी पिया और उसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। जिसकी सूचना तुरंत रेलवे स्टाफ को दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही ट्रेन को फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जीआरपी पुलिस महिला को बीके अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल हार्ट अटैक को ही मौत का संभावित कारण माना जा रहा है, जबकि अंतिम पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी।