{"_id":"69751fd06dcd009ebb038ec1","slug":"student-injured-in-collision-with-private-school-bus-dies-during-treatment-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61202-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: निजी स्कूल बस की टक्कर से घायल छात्र की उपचार के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: निजी स्कूल बस की टक्कर से घायल छात्र की उपचार के दौरान मौत
विज्ञापन
फरीदाबाद खेड़ी पुल के पास प्रथम सैनी की मौत को लेकर रोडजाम करने पहुचें काॅलोनीवासी । संवाद
विज्ञापन
गुस्साए परिजनों व दोस्तों ने थाना खेड़ी पुल के पास लगाया जाम, लोगाें को हुई परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। सेक्टर-16 पुलिस चौकी क्षेत्र में बुधवार की सुबह निजी स्कूल की बस ने बाइक सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी थी। हादसे में छात्र प्रथम गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शुक्रवार की शाम को छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से गुस्साए परिजनों व दोस्तों ने थाना खेड़ी पुल के पास जाम लगा दिया। जाम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
21 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे सेक्टर-16 पुलिस चौकी के सामने सेक्टर-29 स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की बस से बाइक सवार तीन छात्रों का एक्सीडेंट हो गया था। घायल छात्रों की पहचान ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 स्थित न्यू इंदिरा कॉम्प्लेक्स निवासी प्रथम सैनी, सूरज और हर्ष के रूप में हुई । सभी छात्र अजरौंदा गांव स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्रथम को तुरंत सेक्टर 16 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रथम के पिता टीकम सिंह का कहना है कि स्कूल प्रबंधन और बस चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रथम परिवार का सबसे बड़ा बेटा था और उसका एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है। उसके पिता घर के पास ही परचून की दुकान चलाते हैं।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्कूल को नोटिस जारी कर दिया गया है और बस को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। सेक्टर-16 पुलिस चौकी क्षेत्र में बुधवार की सुबह निजी स्कूल की बस ने बाइक सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी थी। हादसे में छात्र प्रथम गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शुक्रवार की शाम को छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से गुस्साए परिजनों व दोस्तों ने थाना खेड़ी पुल के पास जाम लगा दिया। जाम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
21 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे सेक्टर-16 पुलिस चौकी के सामने सेक्टर-29 स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की बस से बाइक सवार तीन छात्रों का एक्सीडेंट हो गया था। घायल छात्रों की पहचान ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 स्थित न्यू इंदिरा कॉम्प्लेक्स निवासी प्रथम सैनी, सूरज और हर्ष के रूप में हुई । सभी छात्र अजरौंदा गांव स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्रथम को तुरंत सेक्टर 16 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रथम के पिता टीकम सिंह का कहना है कि स्कूल प्रबंधन और बस चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रथम परिवार का सबसे बड़ा बेटा था और उसका एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है। उसके पिता घर के पास ही परचून की दुकान चलाते हैं।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्कूल को नोटिस जारी कर दिया गया है और बस को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।