{"_id":"693b177dfa1e8dd9740cc5da","slug":"annual-function-organised-in-pm-shri-kendriya-vidyalaya-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-57719-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में बृहस्पतिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने पंजाबी भांगड़ा, राजस्थानी नृत्य, हरियाणवी नृत्य, उत्तराखंडी नृत्य, हिमाचली नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीजीडब्ल्यूबी (केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड) के सचिव एसएन द्विवेदी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। छात्रों ने सरस्वती वंदना का गायन किया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण तथा मोबाइल से हो रहे नुकसानों पर भी नाटक प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित किया।
एसएन द्विवेदी ने कहा कि आज के बच्चे कल देश का भविष्य होंगे। इन में से ही कोई आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर,इंजीनियर, वैज्ञानिक बनकर देश का नाम रोशन करेगें। वर्ष 2047 तक भारत को विश्व में पूर्ण विकसित बनाना है। वर्ष 2047 पूर्ण विकसित वर्ष के नाम से जाना जाएगा। ये भारत सरकार का एक विजन है, जिसका लक्ष्य 2047 में स्वतंत्रता के 100वें वर्ष तक भारत को एक पूर्ण विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राष्ट्र बनाना है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बीर सिंह ने कहा कि छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाना केन्द्रीय विद्यालय संगठन का उद्देश्य है। इसके तहत विद्यालय में खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में छात्र नित नए आयाम स्थापित करने में लगे हुए है। वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में बीएस भाटी, अंबिका कालरा, रंजन प्रसाद, रंजू जावा, विद्यालय की उप प्रधानाचार्या एलएन दास भी मौजूद रहे।
Trending Videos
फरीदाबाद। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में बृहस्पतिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने पंजाबी भांगड़ा, राजस्थानी नृत्य, हरियाणवी नृत्य, उत्तराखंडी नृत्य, हिमाचली नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीजीडब्ल्यूबी (केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड) के सचिव एसएन द्विवेदी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। छात्रों ने सरस्वती वंदना का गायन किया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण तथा मोबाइल से हो रहे नुकसानों पर भी नाटक प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएन द्विवेदी ने कहा कि आज के बच्चे कल देश का भविष्य होंगे। इन में से ही कोई आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर,इंजीनियर, वैज्ञानिक बनकर देश का नाम रोशन करेगें। वर्ष 2047 तक भारत को विश्व में पूर्ण विकसित बनाना है। वर्ष 2047 पूर्ण विकसित वर्ष के नाम से जाना जाएगा। ये भारत सरकार का एक विजन है, जिसका लक्ष्य 2047 में स्वतंत्रता के 100वें वर्ष तक भारत को एक पूर्ण विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राष्ट्र बनाना है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बीर सिंह ने कहा कि छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाना केन्द्रीय विद्यालय संगठन का उद्देश्य है। इसके तहत विद्यालय में खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में छात्र नित नए आयाम स्थापित करने में लगे हुए है। वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में बीएस भाटी, अंबिका कालरा, रंजन प्रसाद, रंजू जावा, विद्यालय की उप प्रधानाचार्या एलएन दास भी मौजूद रहे।