{"_id":"693b17cb1f6e5f38220cc64b","slug":"hsvp-to-build-mega-model-school-with-capacity-of-5000-students-in-sector-37-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-57676-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: सेक्टर-37 में एचएसवीपी बनाएगा 5 हजार छात्रों की क्षमता वाला मेगा मॉडल स्कूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: सेक्टर-37 में एचएसवीपी बनाएगा 5 हजार छात्रों की क्षमता वाला मेगा मॉडल स्कूल
विज्ञापन
विज्ञापन
- मॉडल स्कूल में होंगे 113 क्लासरूम, बेसमेंट में बनेगी 200 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग, निजी स्कूलों की तर्ज पर बनेगा सरकारी स्कूल
मोहित शुक्ला
फरीदाबाद। सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को निजी स्कूलों से बेहतर बनाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने बड़ा कदम उठाया है। सेक्टर-37 सराय ख्वाजा में जिले का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक मेगा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थापित करने की तैयारी शुरू हो गई है। यह पहली बार है जब फरीदाबाद में एक ही शिफ्ट में करीब 5 हजार बच्चों की क्षमता वाली स्कूल की बिल्डिंग बनाई जा रही है।
आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक यह मॉडल स्कूल कक्षा पहली से बारहवीं तक कुल 4,916 छात्रों के लिए डिजाइन किया जा रहा है। एक ही शिफ्ट में लगभग पांच हजार छात्रों को उच्च-स्तरीय, सुरक्षित और आधुनिक शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सेक्टर-37 और आसपास के सेक्टरों सराय ख्वाजा, 35, 46, 21सी, 21डी आदि में रहने वाले हजारों परिवारों के लिए यह एक बड़ा विकल्प साबित होगा। प्राधिकरण ने इस परियोजना की डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मेगा मॉडल स्कूल फरीदाबाद में शिक्षा को आधुनिक करने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। प्राधिकरण का यह निर्णय आने वाले दिनों में छात्रों के भविष्य पर काफी सकारात्मक असर डालेगा। इस परियोजना के शुरू होने से सरकारी शिक्षा पर लोगों का भरोसा और मजबूत होगा और हजारों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
निजी स्कूलों को टक्कर देगा हाई-टेक कैंपस
मॉडल स्कूल को अत्याधुनिक, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल मानकों के साथ विकसित किया जाएगा। प्रस्तावित नक्शे के अनुसार परिसर में 113 बड़े हवादार और प्राकृतिक रोशनी वाले क्लासरूम बनाए जाएंगे। इन्हें आधुनिक शिक्षण संसाधनों से लैस किया जाएगा। प्रशासन और स्टाफ के उपयोग के लिए 22 अतिरिक्त कमरे भी शामिल किए जा रहे हैं। स्कूल की संरचना को इस प्रकार तैयार किया जाएगा कि ऊर्जा दक्षता के साथ-साथ बच्चों को बेहतर सीखने का वातावरण मिले।
सुरक्षा के साथ स्वच्छता पर रहेगा विशेष जोर
परियोजना रिपोर्ट में छात्रों की सुरक्षा और सुलभता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। दिव्यांग और बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए स्कूल में लिफ्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। परिसर को आधुनिक आग सुरक्षा प्रणाली से लैस किया जाएगा। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को देखते हुए लड़कों के लिए 58 और लड़कियों के लिए 103 स्वच्छ शौचालय बनाने की योजना है। वहीं पानी बचत को बढ़ावा देने के लिए वर्षा जल संचयन प्रणाली को अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है।
यातायात प्रबंधन के साथ पार्किंग की बड़ी सुविधा
शहरी इलाके में स्थित स्कूल के कारण ट्रैफिक और पार्किंग की चुनौती को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण ने इस मॉडल स्कूल के लिए बेसमेंट पार्किंग का प्रावधान किया है। यहां 200 कारों के एक साथ पार्क होने की सुविधा विकसित की जाएगी, जिससे स्कूल समय में यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। छात्रों के सुरक्षित आने-जाने के लिए बस-वे और सुव्यवस्थित मार्ग भी डिजाइन किए जा रहे हैं।
प्राधिकरण की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। जल्द ही इस परियोजना पर भी जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया जाएगा। - संदीप दहिया, एसई हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण
Trending Videos
मोहित शुक्ला
फरीदाबाद। सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को निजी स्कूलों से बेहतर बनाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने बड़ा कदम उठाया है। सेक्टर-37 सराय ख्वाजा में जिले का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक मेगा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थापित करने की तैयारी शुरू हो गई है। यह पहली बार है जब फरीदाबाद में एक ही शिफ्ट में करीब 5 हजार बच्चों की क्षमता वाली स्कूल की बिल्डिंग बनाई जा रही है।
आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक यह मॉडल स्कूल कक्षा पहली से बारहवीं तक कुल 4,916 छात्रों के लिए डिजाइन किया जा रहा है। एक ही शिफ्ट में लगभग पांच हजार छात्रों को उच्च-स्तरीय, सुरक्षित और आधुनिक शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सेक्टर-37 और आसपास के सेक्टरों सराय ख्वाजा, 35, 46, 21सी, 21डी आदि में रहने वाले हजारों परिवारों के लिए यह एक बड़ा विकल्प साबित होगा। प्राधिकरण ने इस परियोजना की डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मेगा मॉडल स्कूल फरीदाबाद में शिक्षा को आधुनिक करने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। प्राधिकरण का यह निर्णय आने वाले दिनों में छात्रों के भविष्य पर काफी सकारात्मक असर डालेगा। इस परियोजना के शुरू होने से सरकारी शिक्षा पर लोगों का भरोसा और मजबूत होगा और हजारों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
निजी स्कूलों को टक्कर देगा हाई-टेक कैंपस
मॉडल स्कूल को अत्याधुनिक, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल मानकों के साथ विकसित किया जाएगा। प्रस्तावित नक्शे के अनुसार परिसर में 113 बड़े हवादार और प्राकृतिक रोशनी वाले क्लासरूम बनाए जाएंगे। इन्हें आधुनिक शिक्षण संसाधनों से लैस किया जाएगा। प्रशासन और स्टाफ के उपयोग के लिए 22 अतिरिक्त कमरे भी शामिल किए जा रहे हैं। स्कूल की संरचना को इस प्रकार तैयार किया जाएगा कि ऊर्जा दक्षता के साथ-साथ बच्चों को बेहतर सीखने का वातावरण मिले।
सुरक्षा के साथ स्वच्छता पर रहेगा विशेष जोर
परियोजना रिपोर्ट में छात्रों की सुरक्षा और सुलभता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। दिव्यांग और बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए स्कूल में लिफ्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। परिसर को आधुनिक आग सुरक्षा प्रणाली से लैस किया जाएगा। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को देखते हुए लड़कों के लिए 58 और लड़कियों के लिए 103 स्वच्छ शौचालय बनाने की योजना है। वहीं पानी बचत को बढ़ावा देने के लिए वर्षा जल संचयन प्रणाली को अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है।
यातायात प्रबंधन के साथ पार्किंग की बड़ी सुविधा
शहरी इलाके में स्थित स्कूल के कारण ट्रैफिक और पार्किंग की चुनौती को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण ने इस मॉडल स्कूल के लिए बेसमेंट पार्किंग का प्रावधान किया है। यहां 200 कारों के एक साथ पार्क होने की सुविधा विकसित की जाएगी, जिससे स्कूल समय में यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। छात्रों के सुरक्षित आने-जाने के लिए बस-वे और सुव्यवस्थित मार्ग भी डिजाइन किए जा रहे हैं।
प्राधिकरण की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। जल्द ही इस परियोजना पर भी जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया जाएगा। - संदीप दहिया, एसई हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण