{"_id":"693b182deba860e1c4054a95","slug":"dc-did-a-detailed-review-of-the-plan-of-idtr-institute-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-57661-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: आईडीटीआर संस्थान की योजना की डीसी ने की विस्तृत समीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: आईडीटीआर संस्थान की योजना की डीसी ने की विस्तृत समीक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन
योजना में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। उपायुक्त आयुष सिन्हा ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत गांव खेड़ी गुजरान में प्रस्तावित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइवर ट्रेनिंग एंड रिसर्च (आईडीटीआर) परियोजना की ड्राइंग और तकनीकी तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में परियोजना का विस्तृत लेआउट, एडमिन ब्लॉक की योजना, वर्कशॉप, व्हीकल ट्रैक, वाटर बॉडी सुरक्षा प्रशिक्षण मॉड्यूल और भूमि उपयोग से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
डीसी ने बताया कि आईडीटीआर को आधुनिक तकनीक आधारित मॉडल संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें क्लासरूम ट्रेनिंग, अत्याधुनिक ड्राइविंग सिम्युलेटर, प्रैक्टिकल ड्राइविंग के लिए टेस्ट ट्रैक, वर्कशॉप और तकनीकी प्रशिक्षण क्षेत्र शामिल होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण योजना में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए तथा सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
उन्होंने परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया कि सॉइल टेस्टिंग से जुड़े सभी कार्य समय पर और निर्धारित मानकों के अनुसार पूर्ण किए जाएं। डीसी ने निर्देश दिए कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को तकनीकी विशेषज्ञों से परामर्श लेकर इसी माह अंतिम रूप दिया जाए और सभी आवश्यक दस्तावेज जल्द चंडीगढ़ कार्यालय को भेजे जाएं। उन्होंने संरचना की स्थिरता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, स्ट्रक्चरल ऑडिट समय पर पूरा करने और प्रत्येक इंजीनियरिंग चरण में तकनीकी मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
डीसी ने बताया कि भिवानी और नूंह की तर्ज पर फरीदाबाद में भी यह परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। तैयार की जा रही रिपोर्ट में न केवल वर्तमान आवश्यकताओं बल्कि भविष्य में संभावित विस्तार और बढ़ती जरूरतों का भी आकलन शामिल किया जाएगा, ताकि यह संस्थान आने वाले वर्षों में ड्राइवर प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र बन सके।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। उपायुक्त आयुष सिन्हा ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत गांव खेड़ी गुजरान में प्रस्तावित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइवर ट्रेनिंग एंड रिसर्च (आईडीटीआर) परियोजना की ड्राइंग और तकनीकी तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में परियोजना का विस्तृत लेआउट, एडमिन ब्लॉक की योजना, वर्कशॉप, व्हीकल ट्रैक, वाटर बॉडी सुरक्षा प्रशिक्षण मॉड्यूल और भूमि उपयोग से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
डीसी ने बताया कि आईडीटीआर को आधुनिक तकनीक आधारित मॉडल संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें क्लासरूम ट्रेनिंग, अत्याधुनिक ड्राइविंग सिम्युलेटर, प्रैक्टिकल ड्राइविंग के लिए टेस्ट ट्रैक, वर्कशॉप और तकनीकी प्रशिक्षण क्षेत्र शामिल होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण योजना में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए तथा सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया कि सॉइल टेस्टिंग से जुड़े सभी कार्य समय पर और निर्धारित मानकों के अनुसार पूर्ण किए जाएं। डीसी ने निर्देश दिए कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को तकनीकी विशेषज्ञों से परामर्श लेकर इसी माह अंतिम रूप दिया जाए और सभी आवश्यक दस्तावेज जल्द चंडीगढ़ कार्यालय को भेजे जाएं। उन्होंने संरचना की स्थिरता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, स्ट्रक्चरल ऑडिट समय पर पूरा करने और प्रत्येक इंजीनियरिंग चरण में तकनीकी मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
डीसी ने बताया कि भिवानी और नूंह की तर्ज पर फरीदाबाद में भी यह परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। तैयार की जा रही रिपोर्ट में न केवल वर्तमान आवश्यकताओं बल्कि भविष्य में संभावित विस्तार और बढ़ती जरूरतों का भी आकलन शामिल किया जाएगा, ताकि यह संस्थान आने वाले वर्षों में ड्राइवर प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र बन सके।