{"_id":"693b175eb199b6103a092748","slug":"torrish-academy-beat-akp-by-101-runs-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-57646-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: टॉरिश अकादमी ने एकेपी को 101 रन से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: टॉरिश अकादमी ने एकेपी को 101 रन से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। खेड़ी गुजरान स्थित एकेपी क्रिकेट मैदान पर बृहस्पतिवार को खेले गए मुकाबले में टॉरिश क्रिकेट अकादमी ने एकेपी क्रिकेट अकादमी को हरा दिया। 30 ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉरिश अकादमी ने 246 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकेपी क्रिकेट अकादमी की टीम पूरे ओवर खेलकर 145 रन ही बना सकी और टीम को 101 रनों से हार झेलनी पड़ी।
टॉरिश की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कंवर ने महज 70 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली। वहीं बबलू ने 42 गेंदों पर 61 रन बनाए और कोहिनूर ने 42 रनों का योगदान दिया। एकेपी की ओर से मानस और अबीर ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी के उतरी एकेपी की टीम के लिए दक्ष अवस्थी ने 24 और कृष्णा सिंह ने 29 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।
हालांकि टीम पूरे 30 ओवर खेलने में कामयाब रही, पर इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को भी नहीं पार कर सका। टॉरिश की ओर से जश्नदीप, गुरजाप और अभिजीत ने दो-दो विकेट हासिल किए। शतकीय पारी खेलने कंवर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Trending Videos
फरीदाबाद। खेड़ी गुजरान स्थित एकेपी क्रिकेट मैदान पर बृहस्पतिवार को खेले गए मुकाबले में टॉरिश क्रिकेट अकादमी ने एकेपी क्रिकेट अकादमी को हरा दिया। 30 ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉरिश अकादमी ने 246 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकेपी क्रिकेट अकादमी की टीम पूरे ओवर खेलकर 145 रन ही बना सकी और टीम को 101 रनों से हार झेलनी पड़ी।
टॉरिश की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कंवर ने महज 70 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली। वहीं बबलू ने 42 गेंदों पर 61 रन बनाए और कोहिनूर ने 42 रनों का योगदान दिया। एकेपी की ओर से मानस और अबीर ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी के उतरी एकेपी की टीम के लिए दक्ष अवस्थी ने 24 और कृष्णा सिंह ने 29 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि टीम पूरे 30 ओवर खेलने में कामयाब रही, पर इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को भी नहीं पार कर सका। टॉरिश की ओर से जश्नदीप, गुरजाप और अभिजीत ने दो-दो विकेट हासिल किए। शतकीय पारी खेलने कंवर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।