{"_id":"694c42671da88626950f2ed4","slug":"30-lakhs-snatched-from-dubai-businessman-in-the-name-of-getting-a-plot-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13648-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: प्लॉट दिलाने के नाम पर दुबई के व्यापारी से 30 लाख हड़पे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: प्लॉट दिलाने के नाम पर दुबई के व्यापारी से 30 लाख हड़पे
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदिरापुरम। दुबई में कारोबार करने वाले वसुंधरा सेक्टर तीन निवासी दिनेश चंद्र शर्मा ने दो लोगों पर प्लॉट दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। इनमें पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा निवासी जितेंद्र कुमार और संजय भांवरी हैं। वसुंधरा सेक्टर पांच स्थित प्लॉट संख्या 7/25 में एक प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 30 लाख रुपये हड़पने का आरोप है। पुलिस ने 23 दिसंबर की रात प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
दर्ज मामले में दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि वह वर्तमान में दुबई में रहकर वहां अपना कारोबार कर रहे हैं। जनवरी 2025 में आरोपियों ने उनसे संपर्क किया और उन्हें 163.30 मीटर का एक प्लॉट दिलाने की बात कही। 31 जनवरी 2025 को उन्होंने नाओ ऑरी ट्रिप प्लानर नाम से संचालित संजय भांवरी के बैंक खाते में 10 लाख रुपये भेज दिए। इसके अलावा 20 लाख रुपये नगद मुहैया करा दिए। आरोप है कि रकम दिए जाने के बावजूद आरोपियों ने उन्हें न तो प्लॉट दिलाया और न ही रकम वापस की। जब तकादा किया तब उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। इसके बाद 18 दिसंबर को उन्होंने पुलिस से शिकायत की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
दर्ज मामले में दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि वह वर्तमान में दुबई में रहकर वहां अपना कारोबार कर रहे हैं। जनवरी 2025 में आरोपियों ने उनसे संपर्क किया और उन्हें 163.30 मीटर का एक प्लॉट दिलाने की बात कही। 31 जनवरी 2025 को उन्होंने नाओ ऑरी ट्रिप प्लानर नाम से संचालित संजय भांवरी के बैंक खाते में 10 लाख रुपये भेज दिए। इसके अलावा 20 लाख रुपये नगद मुहैया करा दिए। आरोप है कि रकम दिए जाने के बावजूद आरोपियों ने उन्हें न तो प्लॉट दिलाया और न ही रकम वापस की। जब तकादा किया तब उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। इसके बाद 18 दिसंबर को उन्होंने पुलिस से शिकायत की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन