{"_id":"694c419d18fa04a73402f54f","slug":"elderly-man-dies-in-road-accident-case-filed-after-16-days-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13666-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, 16 दिन बाद केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, 16 दिन बाद केस दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र के एक्सटेंशन एक निवासी संजीव मट्टास की सड़क हादसे में हुई मौत की प्राथमिकी पुलिस ने 23 दिसंबर की रात दर्ज की है। हादसा आठ दिसंबर की रात करीब 8ः30 बजे हुआ था। बुजुर्ग को तेज रफ्तार स्कूटी ने टक्कर मारी थी। पुलिस ने आरोपी स्कूटी चालक की तलाश शुरू की है।
दर्ज मामले में संजीव मट्टास ने बताया कि आठ दिसंबर को उनके पिता बुध बाजार स्थान के पास सड़क पार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार स्कूटी ने उन्हें टक्कर मार दी। पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर के चलते यहां से दूसरे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। नौ दिसंबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया कि 22 दिसंबर को उन्होंने थाने में तहरीर दी थी। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में संदिग्ध स्कूटी दिखाई दी है। उसे ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
दर्ज मामले में संजीव मट्टास ने बताया कि आठ दिसंबर को उनके पिता बुध बाजार स्थान के पास सड़क पार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार स्कूटी ने उन्हें टक्कर मार दी। पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर के चलते यहां से दूसरे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। नौ दिसंबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया कि 22 दिसंबर को उन्होंने थाने में तहरीर दी थी। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में संदिग्ध स्कूटी दिखाई दी है। उसे ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन