{"_id":"694851436d1a0d2755016e18","slug":"a-report-has-been-filed-against-five-people-including-a-minor-for-the-murder-of-a-milk-trader-ghaziabad-news-c-139-1-mdr1001-108070-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: दूध व्यापारी की हत्या में एक नाबालिग समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: दूध व्यापारी की हत्या में एक नाबालिग समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
मुरादनगर। ओलम्पिक तिराहे पर साइकिल की दुकान पर बैठे इमरान की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक नाबालिग समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने हत्या करने वाले किशोर को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया है।
शनिवार दोपहर करीब पौने दो बजे ओलम्पिक तिराहे पर साइकिल की दुकान पर बैठे दूध व्यापारी इमरान की पिस्टल से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक इमरान हत्या के मामले में सजायाफ्ता थे। 2017 में जमानत पर जेल से बाहर आए थे। हत्या करने के बाद आरोपी बाइक से खुद ही थाने पहुंच गया। थाने के गेट पर पहुंचा और बाइक गिराकर चिल्लाया पुलिस को बताया कि सन 2007 में मेरे ताऊ अखलाक की हत्या की गई थी। ताऊ की हत्या का बदला लेकर आया हूं, मुझे गिरफ्तार कर लो। मृतक के भाई गुलफाम ने इस संबंध में तहरीर दी है। एसीपी लिपि लगायच ने बताया कि तहरीर के आधार पर साबिर, यासर, अरफाज, कैफ निवासी कोट कॉलोनी व एक नाबालिग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड को भेज दिया है।
Trending Videos
शनिवार दोपहर करीब पौने दो बजे ओलम्पिक तिराहे पर साइकिल की दुकान पर बैठे दूध व्यापारी इमरान की पिस्टल से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक इमरान हत्या के मामले में सजायाफ्ता थे। 2017 में जमानत पर जेल से बाहर आए थे। हत्या करने के बाद आरोपी बाइक से खुद ही थाने पहुंच गया। थाने के गेट पर पहुंचा और बाइक गिराकर चिल्लाया पुलिस को बताया कि सन 2007 में मेरे ताऊ अखलाक की हत्या की गई थी। ताऊ की हत्या का बदला लेकर आया हूं, मुझे गिरफ्तार कर लो। मृतक के भाई गुलफाम ने इस संबंध में तहरीर दी है। एसीपी लिपि लगायच ने बताया कि तहरीर के आधार पर साबिर, यासर, अरफाज, कैफ निवासी कोट कॉलोनी व एक नाबालिग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड को भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन