{"_id":"62e39e52b68cc15b03590427","slug":"amar-ujala-aprajita-100-million-smiles-program-girl-students-were-taught-methods-of-self-defense","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला अपराजिता: स्वस्थ शरीर-मजबूत इरादे-सकारात्मक सोच बनाती अपराजिता, बालिकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के तरीके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला अपराजिता: स्वस्थ शरीर-मजबूत इरादे-सकारात्मक सोच बनाती अपराजिता, बालिकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के तरीके
अमर उजाला नेटवर्क, जेवर
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Fri, 29 Jul 2022 02:16 PM IST
सार
छात्राओं को समझाया गया कि पढ़ाई के साथ-साथ अधिकारों की जानकारी भी बेहद जरूरी है। आगे बढ़ने के लिए जिस तरह से शिक्षित होना जरूरी है, उसी तरह स्वस्थ रहना भी आवश्यक है। अस्वस्थ शरीर सफलता के मार्ग में रुकावटें पैदा करता है।
विज्ञापन
Amar Ujala Aprajita 100 Million Smiles program
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमर उजाला के अपराजिता-100 मिलियन स्माइल्स कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में छात्राओं को आत्मसुरक्षा के तरीके सिखाए। जूडे कराटे प्रशिक्षक नौशाद और शारीरिक शिक्षा प्रभारी गजेंद्र सिंह ने छात्राओं को विषम परिस्थितियों में हार न मानने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बेहतर होगा तो इरादे भी मजबूत बने रहेंगे।
Trending Videos
जेवर में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित अपराजिता 100 मिलियंस स्माइल्स कार्यक्रम का शुभारंभ प्रज्ञान स्कूल की प्रधानाचार्य दीप्ती शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि आज भी कुछ रुढ़िवादी लोग महिला-पुरुषों में अंतर समझते हैं। उन्होंने छात्राओं को परिस्थितियों से डरकर नहीं बल्कि डटकर उनका सामना करने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया कि महिलाओं को अपने विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति आवाज उठानी चाहिए। प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के लिए शुरू किए गए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076 के बारे में जानकारी दी गई और कहा कि बेटियों को निडर बनना होगा। प्रबंधक हरीश शर्मा ने कहां कि छात्राओं को मुखर होकर प्रश्न करने चाहिए। एक समय महिलाओं को अबला माना जाता था, लेकिन समय के परिवर्तन हो चुका है। महिलाएं सबला बन कर पूरे विश्व को नई राह दिखा रही हैं।