{"_id":"694850fa42cf13fc7c0de686","slug":"gas-bill-was-declared-pending-apk-file-was-sent-and-then-rs-10-lakh-was-withdrawn-from-the-account-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-786322-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: गैस का बिल लंबित बताया, एपीके फाइल भेजी, फिर खाते से निकाले 10 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: गैस का बिल लंबित बताया, एपीके फाइल भेजी, फिर खाते से निकाले 10 लाख
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। घरेलू गैस कनेक्शन का बिल लंबित होने की बात कहकर साइबर ठगों ने इंदिरापुरम, शक्ति खंड के तुलसीदास शर्मा को बातों में उलझाया और एपीके फाइल भेजकर उनका मोबइल हैक कर लिया। इसके बाद उनके खाते से 10 लाख रुपये निकाल लिए। इस मामले में उन्होंने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
तुलसीदास शर्मा ने बताया कि 17 दिसंबर को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक कॉल आई थी। बात करने वाले ने खुद को आईजीएल कंपनी का अधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि उनके गैस कनेक्शन का बिल लंबित चल रहा है। इस भुगतान को तुरंत करना जरूरी है। नहीं तो कनेक्शन बंद हो जाएगा। ठगों ने उनसे कहा कि वह एक लिंक भेज रहे हैं। जिसको डाउनलोड करके वह अपना बिल जमा कर सकते हैं। उन्होंने एक एपीके फाइल भेजी। जैसे ही उन्होंने भेजी गई फाइल डाउनलोड की तो उनका मोबाइल हैक हो गया। आरोपियों ने उनके खाते से 10 लाख रुपये रकम निकाल ली। दो दिन तक उनका मोबाइल हैक रहा। शुरूआत में उन्होंने समझा कि मोबाइल में कुछ तकनीकी समस्या आ गई है। बाद में उनको इस घटना का पता चला। आरोपियों ने उनके मोबाइल से कई और नंबरों पर भी एपीके फाइल ट्रांसफर कर दी। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस बारे में एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह का कहना है कि जिस खाते में रकम ट्रांसफर हुई है। उनको फ्रीज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बिरयानी विक्रेता का मोबाइल हैक कर निकाले 96 हजार
मसूरी। 30 प्लेट बिरयानी का ऑर्डर देकर उसकी पेमेंट करने के नाम पर बिरयानी विक्रेता के खाते से 96.50 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। भुगतान करने के लिए आरोपी ने उनको लिंक भेजा। मामले में आकाश नगर निवासी गोपाल ने मसूरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गोपाल ने बताया कि उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। बात करने वाले ने 30 प्लेट बिरयानी पैक करने का ऑर्डर दिया। इसके बाद उसने कहा कि वह ऑनलाइन भुगतान कर रहा है। शातिर ने पहले उन्हें दो और चार रुपये भेजकर पूछा कि खाते में पैसे आ गए है क्या। इसके बाद शातिर ने कुछ लिंक भेजे और कहा कि लिंक खोलने पर पैसा अपने आप खाते में आ जाएगा। लिंक खाेलते ही मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद उनके खाते से चार बार में 96.50 रुपये निकल गए। उनके खाते में और रकम नहीं थी अन्यथा वह भी निकल जाती। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि खाते में जमा रकम को फ्रीज कराया जा रहा है। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम गहनता से काम कर रही है।
उधर, कविनगर में रितेश खरबंदा के खाते से शातिरों ने दो बार में 60 हजार रुपये निकाल लिए। आरोपियों ने एक अनजान लिंक भेजा था, जिसे खोलने पर ठगी हुई। मामले में कविनगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
पहली बार में मिला 3720 का मुनाफा, फिर गंवा दिए 3.37 लाख
गाजियाबाद। साइबर ठगों ने टास्क पूरा कर कमाई हाेने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 3.37 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पहले उनसे 9100 रुपये ट्रांसफर कराए और फिर उनको इस पर 3720 रुपये का मुनाफा दिया। लालच में आकर उन्होंने रकम ट्रांसफर की। मामले में वेवसिटी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आदित्य वर्ल्ड सिटी निवासी अनूप पांडेय ने बताया कि उनके पास एक मैसेज आया। इसमें टास्क पूरा करने पर कमाई होने का दावा किया गया था। उन्हाेंने इसमें रुचि दिखाई। उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। उन्हें विश्वास दिलाया गया कि टास्क पूरा करने पर मोटा मुनाफा होगा। पहली बार में उनसे 9100 रुपये ट्रांसफर कराए। इसके बदले उनको 12820 रुपये मिले। इसके बाद उनका विश्वास बढ़ गया। इसके बाद उनको टास्क दिए गए। कुछ एप उनको डाउनलोड कराए गए। इनमें रकम बढ़ी हुई दिख रही थी। इसी वजह से उन्होंने 3.37 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपी उनसे और पैसा भेजने को कह रहे थे, लेकिन उनके पास और पैसे का इंतजाम नहीं था। जब आरोपियों को लगा कि उनको और पैसा नहीं मिलेगा तो उन्होंने संपर्क तोड़ दिया। एसीपी प्रियाश्रीपाल ने बताया कि खाते में जमा रकम को फ्रीज कराया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
तुलसीदास शर्मा ने बताया कि 17 दिसंबर को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक कॉल आई थी। बात करने वाले ने खुद को आईजीएल कंपनी का अधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि उनके गैस कनेक्शन का बिल लंबित चल रहा है। इस भुगतान को तुरंत करना जरूरी है। नहीं तो कनेक्शन बंद हो जाएगा। ठगों ने उनसे कहा कि वह एक लिंक भेज रहे हैं। जिसको डाउनलोड करके वह अपना बिल जमा कर सकते हैं। उन्होंने एक एपीके फाइल भेजी। जैसे ही उन्होंने भेजी गई फाइल डाउनलोड की तो उनका मोबाइल हैक हो गया। आरोपियों ने उनके खाते से 10 लाख रुपये रकम निकाल ली। दो दिन तक उनका मोबाइल हैक रहा। शुरूआत में उन्होंने समझा कि मोबाइल में कुछ तकनीकी समस्या आ गई है। बाद में उनको इस घटना का पता चला। आरोपियों ने उनके मोबाइल से कई और नंबरों पर भी एपीके फाइल ट्रांसफर कर दी। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस बारे में एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह का कहना है कि जिस खाते में रकम ट्रांसफर हुई है। उनको फ्रीज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिरयानी विक्रेता का मोबाइल हैक कर निकाले 96 हजार
मसूरी। 30 प्लेट बिरयानी का ऑर्डर देकर उसकी पेमेंट करने के नाम पर बिरयानी विक्रेता के खाते से 96.50 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। भुगतान करने के लिए आरोपी ने उनको लिंक भेजा। मामले में आकाश नगर निवासी गोपाल ने मसूरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गोपाल ने बताया कि उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। बात करने वाले ने 30 प्लेट बिरयानी पैक करने का ऑर्डर दिया। इसके बाद उसने कहा कि वह ऑनलाइन भुगतान कर रहा है। शातिर ने पहले उन्हें दो और चार रुपये भेजकर पूछा कि खाते में पैसे आ गए है क्या। इसके बाद शातिर ने कुछ लिंक भेजे और कहा कि लिंक खोलने पर पैसा अपने आप खाते में आ जाएगा। लिंक खाेलते ही मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद उनके खाते से चार बार में 96.50 रुपये निकल गए। उनके खाते में और रकम नहीं थी अन्यथा वह भी निकल जाती। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि खाते में जमा रकम को फ्रीज कराया जा रहा है। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम गहनता से काम कर रही है।
उधर, कविनगर में रितेश खरबंदा के खाते से शातिरों ने दो बार में 60 हजार रुपये निकाल लिए। आरोपियों ने एक अनजान लिंक भेजा था, जिसे खोलने पर ठगी हुई। मामले में कविनगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
पहली बार में मिला 3720 का मुनाफा, फिर गंवा दिए 3.37 लाख
गाजियाबाद। साइबर ठगों ने टास्क पूरा कर कमाई हाेने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 3.37 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पहले उनसे 9100 रुपये ट्रांसफर कराए और फिर उनको इस पर 3720 रुपये का मुनाफा दिया। लालच में आकर उन्होंने रकम ट्रांसफर की। मामले में वेवसिटी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आदित्य वर्ल्ड सिटी निवासी अनूप पांडेय ने बताया कि उनके पास एक मैसेज आया। इसमें टास्क पूरा करने पर कमाई होने का दावा किया गया था। उन्हाेंने इसमें रुचि दिखाई। उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। उन्हें विश्वास दिलाया गया कि टास्क पूरा करने पर मोटा मुनाफा होगा। पहली बार में उनसे 9100 रुपये ट्रांसफर कराए। इसके बदले उनको 12820 रुपये मिले। इसके बाद उनका विश्वास बढ़ गया। इसके बाद उनको टास्क दिए गए। कुछ एप उनको डाउनलोड कराए गए। इनमें रकम बढ़ी हुई दिख रही थी। इसी वजह से उन्होंने 3.37 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपी उनसे और पैसा भेजने को कह रहे थे, लेकिन उनके पास और पैसे का इंतजाम नहीं था। जब आरोपियों को लगा कि उनको और पैसा नहीं मिलेगा तो उन्होंने संपर्क तोड़ दिया। एसीपी प्रियाश्रीपाल ने बताया कि खाते में जमा रकम को फ्रीज कराया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।