{"_id":"69484fc0c234f21ad10c3783","slug":"the-number-of-patients-suffering-from-joint-pain-and-stomach-ailments-increased-during-the-winter-season-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-786474-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: सर्दी के मौसम में जोड़ों के दर्द और पेट की बीमारियों के मरीज बढ़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: सर्दी के मौसम में जोड़ों के दर्द और पेट की बीमारियों के मरीज बढ़े
विज्ञापन
राजनगर स्वास्थ्य केंद्र में जांच करते चिकित्सक। संवाद
विज्ञापन
गाजियाबाद। सर्दी के मौसम का असर लोगों की सेहत पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। जिले में आयोजित आरोग्य मेलों में इलाज के लिए पहुंचे अधिकांश मरीज जोड़ों और घुटनों के दर्द, पेट में गैस और एसिडिटी, सांस लेने में परेशानी व खांसी जैसी समस्याओं से पीड़ित पाए गए। डॉक्टरों के अनुसार ठंड बढ़ने के साथ इन बीमारियों के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।
जिले के नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कुल 66 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले आयोजित किए गए। हालांकि नगरीय क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, जबकि ग्रामीण इलाकों में अधिकतर केंद्रों पर सुबह 11 बजे के बाद मरीजों की भीड़ देखने को मिली। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बड़ी संख्या में इलाज कराया।
नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोग्य मेलों के दौरान कुल 2970 मरीजों ने इलाज के लिए पंजीकरण कराया। इनमें से कई मरीजों को विशेष जांच की आवश्यकता पड़ी। उन्होंने बताया कि 435 मरीजों को खून की जांच, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन के लिए एमएमजी अस्पताल, संयुक्त अस्पताल और जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इसके अलावा गंभीर स्थिति वाले 27 मरीजों को अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। आरोग्य मेलों में केवल सामान्य बीमारियों का ही इलाज नहीं किया गया, बल्कि टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान दिया गया। डॉ. गुप्ता के अनुसार मेले के दौरान 325 बच्चों और 265 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिली है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टीकाकरण से संबंधित सेवाएं लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए आरोग्य मेले एक प्रभावी माध्यम साबित हो रहे हैं।
दीनदयाल पुरी स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. ललित कुमार ने बताया कि सर्दी के मौसम में जोड़ों के दर्द और सांस संबंधी समस्याओं के मरीज अधिक आ रहे हैं। ठंड के कारण बुजुर्गों में खासतौर पर घुटनों और कमर के दर्द की शिकायत बढ़ जाती है। वहीं खानपान में बदलाव और कम पानी पीने से पेट में गैस और एसिडिटी की समस्या भी बढ़ जाती है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि ठंड के मौसम में संतुलित आहार लें, पर्याप्त पानी पीएं और सुबह-शाम हल्की धूप में बैठें।
Trending Videos
जिले के नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कुल 66 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले आयोजित किए गए। हालांकि नगरीय क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, जबकि ग्रामीण इलाकों में अधिकतर केंद्रों पर सुबह 11 बजे के बाद मरीजों की भीड़ देखने को मिली। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बड़ी संख्या में इलाज कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोग्य मेलों के दौरान कुल 2970 मरीजों ने इलाज के लिए पंजीकरण कराया। इनमें से कई मरीजों को विशेष जांच की आवश्यकता पड़ी। उन्होंने बताया कि 435 मरीजों को खून की जांच, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन के लिए एमएमजी अस्पताल, संयुक्त अस्पताल और जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इसके अलावा गंभीर स्थिति वाले 27 मरीजों को अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। आरोग्य मेलों में केवल सामान्य बीमारियों का ही इलाज नहीं किया गया, बल्कि टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान दिया गया। डॉ. गुप्ता के अनुसार मेले के दौरान 325 बच्चों और 265 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिली है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टीकाकरण से संबंधित सेवाएं लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए आरोग्य मेले एक प्रभावी माध्यम साबित हो रहे हैं।
दीनदयाल पुरी स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. ललित कुमार ने बताया कि सर्दी के मौसम में जोड़ों के दर्द और सांस संबंधी समस्याओं के मरीज अधिक आ रहे हैं। ठंड के कारण बुजुर्गों में खासतौर पर घुटनों और कमर के दर्द की शिकायत बढ़ जाती है। वहीं खानपान में बदलाव और कम पानी पीने से पेट में गैस और एसिडिटी की समस्या भी बढ़ जाती है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि ठंड के मौसम में संतुलित आहार लें, पर्याप्त पानी पीएं और सुबह-शाम हल्की धूप में बैठें।