{"_id":"6945a192f2c4a12d9f097ab8","slug":"electricity-has-been-out-at-the-uphc-for-three-days-and-treatment-is-being-provided-in-the-dark-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-74913-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: यूपीएचसी में तीन दिन से बिजली गुल, अंधेरे में हो रहा इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: यूपीएचसी में तीन दिन से बिजली गुल, अंधेरे में हो रहा इलाज
विज्ञापन
विज्ञापन
रोजाना 70 से 80 मरीज आते हैं इलाज के लिए, बिल जमा न करने पर कटी बिजली
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। राजेंद्र पार्क स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। बिजली न होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र में इलाज व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है। रोजाना 70 से 80 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं लेकिन अंधेरे और अव्यवस्था के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय पर बिजली बिल जमा न किए जाने के कारण बिजली विभाग ने यूपीएचसी की लाइन काट दी। बिजली बिल जमा करने के लिए विभाग को समय भी दिया गया था, इसके बावजूद बिल जमा नहीं किया गया, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। बिजली गुल रहने से पूरे स्वास्थ्य केंद्र में अंधेरा छाया हुआ है। जांच, दवा वितरण और प्राथमिक उपचार में दिक्कत आ रही है। यूपीएचसी में गर्भवती महिलाएं भी इलाज के लिए आती हैं। ऐसे में यदि किसी महिला को डिलीवरी के लिए लाया जाता है तो गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।
अंधेरे और अव्यवस्था के कारण मरीजों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। हालात से परेशान होकर कई मरीज बिना इलाज कराए ही वापस लौट रहे हैं। सूत्रों की मानें तो ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। बिजली बिल समय पर जमा नहीं करने के कारण पहले भी बिजली लाइन काटी गई है। जब इस बारे में यूपीएचसी के एमओ डॉ राजा से बात की गई तो उन्होंने इस बात को मानने से इन्कार कर दिया।
वर्जन
डिफाॅल्टर की स्थिति में आने की वजह से ही बिजली काटी जाती है और सरकारी संस्थानों को बिल जमा करने के लिए नोटिस दिया जाता है, जिससे आमजन को समस्या न हो। - विक्रम सिंह परमार, न्यू पालम विहार–सब डिविजन, डीएचबीवीएन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। राजेंद्र पार्क स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। बिजली न होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र में इलाज व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है। रोजाना 70 से 80 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं लेकिन अंधेरे और अव्यवस्था के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय पर बिजली बिल जमा न किए जाने के कारण बिजली विभाग ने यूपीएचसी की लाइन काट दी। बिजली बिल जमा करने के लिए विभाग को समय भी दिया गया था, इसके बावजूद बिल जमा नहीं किया गया, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। बिजली गुल रहने से पूरे स्वास्थ्य केंद्र में अंधेरा छाया हुआ है। जांच, दवा वितरण और प्राथमिक उपचार में दिक्कत आ रही है। यूपीएचसी में गर्भवती महिलाएं भी इलाज के लिए आती हैं। ऐसे में यदि किसी महिला को डिलीवरी के लिए लाया जाता है तो गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंधेरे और अव्यवस्था के कारण मरीजों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। हालात से परेशान होकर कई मरीज बिना इलाज कराए ही वापस लौट रहे हैं। सूत्रों की मानें तो ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। बिजली बिल समय पर जमा नहीं करने के कारण पहले भी बिजली लाइन काटी गई है। जब इस बारे में यूपीएचसी के एमओ डॉ राजा से बात की गई तो उन्होंने इस बात को मानने से इन्कार कर दिया।
वर्जन
डिफाॅल्टर की स्थिति में आने की वजह से ही बिजली काटी जाती है और सरकारी संस्थानों को बिल जमा करने के लिए नोटिस दिया जाता है, जिससे आमजन को समस्या न हो। - विक्रम सिंह परमार, न्यू पालम विहार–सब डिविजन, डीएचबीवीएन