{"_id":"6945a148ead7a6988d0985c7","slug":"more-than-6000-residents-of-societies-located-near-the-dwarka-expressway-are-waiting-for-png-piped-natural-gas-connections-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-74899-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बसीं सोसाइटियों के 6 हजार से अधिक लोगों को पीएनजी का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बसीं सोसाइटियों के 6 हजार से अधिक लोगों को पीएनजी का इंतजार
विज्ञापन
विज्ञापन
सेक्टर-102 व 102A के निवासियों ने पीएनजी आपूर्ति के लिए जीएमडीए से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। प्रशासनिक अधिकारियों से तालमेल के अभाव का खामियाजा द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बनी सोसाइटियों में रहने वालों 6000 से अधिक परिवार के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पीएनजी लाइन तो लगा दी गई है मगर न तो मीटर लग रहे हैं न कनेक्शन चालू हो रहा है।
द्वारका एक्सप्रेसवे के लोगों ने पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की लाइन से गैस की आपूर्ति चालू कराने के लिए जीएमडीए से हस्तक्षेप की मांग की है। लोगों ने बताया कि सेक्टर 102 और 102 ए की हाईराइज आवासीय सोसाइटियोंं में रहने वाले लगभग 6,474 फ्लैटों के निवासी पिछले दो वर्षों से पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं, जबकि उन्होंने हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड (एचसीजीएल) के साथ सभी आवश्यक औपचारिकताएं समय पर पूरी कर दी थीं।
इमारतों के भीतर गैस पाइपलाइन स्टैक पहले ही लगाए जा चुके हैं, इसके बावजूद व्यक्तिगत मीटर कनेक्शन अब तक उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। निवासियों को बताया गया है कि मुख्य गैस पाइपलाइन बिछाने की अनुमति जीएमडीए से न मिलने के कारण एचसीजीएल आगे कार्य नहीं कर पा रहा है, जिससे दोनों एजेंसियों के बीच समन्वय की कमी स्पष्ट रूप से सामने आती है। इस प्रशासनिक गतिरोध के चलते निवासियों को मजबूरी में एलपीजी सिलिंडर ऊपरी मंजिलों तक ले जाने पड़ रहे हैं, जो न केवल अत्यंत असुविधाजनक है बल्कि गंभीर सुरक्षा जोखिम भी उत्पन्न करता है। पीएनजी कोई विलासिता नहीं, बल्कि शहरी जीवन की एक आवश्यक और सुरक्षित सुविधा है। दो वर्षों से जारी यह देरी प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाती है, जिसका खामियाजा नियमों का पालन करने वाले आम नागरिक भुगत रहे हैं।
निवासियों ने जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा से अपील की है कि वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें। एचसीजीएल के साथ समन्वय स्थापित करें और आवश्यक अनुमतियों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करें, ताकि पीएनजी आपूर्ति जल्द से जल्द शुरू हो सके। यह मामला जन-सुरक्षा, सुविधा और जीवन-स्तर से जुड़ा है और इसके शीघ्र समाधान की आवश्यकता है। लोगों ने कहा कि पीएनजी का इंतजार लंबा हो रहा है। एचसीजीएल के वरिष्ठ अधिकारी एके जाना ने बताया कि जीएमडीए से मुख्य लाइन को लेकर हमारी बातचीत हो गई है। अगले तीन-चार हफ्ते में द्वारका एक्सप्रेसवे पर जिन सोसाइटियों के पीएनजी लाइन जुड़ी है, वहां कनेक्शन हो जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। प्रशासनिक अधिकारियों से तालमेल के अभाव का खामियाजा द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बनी सोसाइटियों में रहने वालों 6000 से अधिक परिवार के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पीएनजी लाइन तो लगा दी गई है मगर न तो मीटर लग रहे हैं न कनेक्शन चालू हो रहा है।
द्वारका एक्सप्रेसवे के लोगों ने पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की लाइन से गैस की आपूर्ति चालू कराने के लिए जीएमडीए से हस्तक्षेप की मांग की है। लोगों ने बताया कि सेक्टर 102 और 102 ए की हाईराइज आवासीय सोसाइटियोंं में रहने वाले लगभग 6,474 फ्लैटों के निवासी पिछले दो वर्षों से पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं, जबकि उन्होंने हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड (एचसीजीएल) के साथ सभी आवश्यक औपचारिकताएं समय पर पूरी कर दी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इमारतों के भीतर गैस पाइपलाइन स्टैक पहले ही लगाए जा चुके हैं, इसके बावजूद व्यक्तिगत मीटर कनेक्शन अब तक उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। निवासियों को बताया गया है कि मुख्य गैस पाइपलाइन बिछाने की अनुमति जीएमडीए से न मिलने के कारण एचसीजीएल आगे कार्य नहीं कर पा रहा है, जिससे दोनों एजेंसियों के बीच समन्वय की कमी स्पष्ट रूप से सामने आती है। इस प्रशासनिक गतिरोध के चलते निवासियों को मजबूरी में एलपीजी सिलिंडर ऊपरी मंजिलों तक ले जाने पड़ रहे हैं, जो न केवल अत्यंत असुविधाजनक है बल्कि गंभीर सुरक्षा जोखिम भी उत्पन्न करता है। पीएनजी कोई विलासिता नहीं, बल्कि शहरी जीवन की एक आवश्यक और सुरक्षित सुविधा है। दो वर्षों से जारी यह देरी प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाती है, जिसका खामियाजा नियमों का पालन करने वाले आम नागरिक भुगत रहे हैं।
निवासियों ने जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा से अपील की है कि वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें। एचसीजीएल के साथ समन्वय स्थापित करें और आवश्यक अनुमतियों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करें, ताकि पीएनजी आपूर्ति जल्द से जल्द शुरू हो सके। यह मामला जन-सुरक्षा, सुविधा और जीवन-स्तर से जुड़ा है और इसके शीघ्र समाधान की आवश्यकता है। लोगों ने कहा कि पीएनजी का इंतजार लंबा हो रहा है। एचसीजीएल के वरिष्ठ अधिकारी एके जाना ने बताया कि जीएमडीए से मुख्य लाइन को लेकर हमारी बातचीत हो गई है। अगले तीन-चार हफ्ते में द्वारका एक्सप्रेसवे पर जिन सोसाइटियों के पीएनजी लाइन जुड़ी है, वहां कनेक्शन हो जाएगा।