{"_id":"6945a1d691f20f556f0449f4","slug":"plans-are-underway-to-ease-traffic-congestion-near-the-sector-9-rob-railway-overbridge-by-creating-a-u-turn-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-74894-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सेक्टर-नौ आरओबी के पास यूटर्न बनाकर जाम से निजात दिलाने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सेक्टर-नौ आरओबी के पास यूटर्न बनाकर जाम से निजात दिलाने की तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
जीएमडीए ने यू-टर्न निर्माण के लिए जारी किया 48.18 लाख का टेंडर
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) बसई रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के पास सेक्टर नौ तिराहे (ग्रीनवुड स्कूल) पर जाम दूर करने के लिए यूटर्न का निर्माण कराने जा रहा है। इस कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए जीएमडीए ने 48.18 लाख का टेंडर जारी कर दिया है।
जीएमडीए ने द्वारका एक्सप्रेसवे से हीरो होंडा चौक (एनएच-48) को जोड़ने के लिए दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे लाइन पर बसई गांव में द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए आरओबी का निर्माण कराया है। यातायात पुलिस के अनुसार बसई आरओबी पर सेक्टर नौ तिराहे पर सुबह-शाम जाम की समस्या रहती है। रोहतक, चंडीगढ़, झज्जर और हिसार जाने वाली बसें बस स्टैंड से शीतला माता मंदिर रोड, सेक्टर पांच से सेक्टर नौ तीराहे से होते हुए बसई आरओबी से होकर जाती हैं।
दूसरी ओर हीरो होंडा की ओर से आने वाले भी द्वारका एक्सप्रेसवे और सेक्टर नौ की ओर इसी चौक से जाते हैं। ऐसे में चौक पर सुबह-शाम वाहनों का भारी दबाव हो जाता है और लोगों को परेशानी होती है। इस मामले को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा कमेटी में रखा गया था। डीसी अजय कुमार ने जीएमडीए से इसे प्राथमिकता के आधार पर लागू करने का कहा था। इस पर जीएमडीए ने टेंडर जारी कर दिया। अभी तिराहे पर ट्रैफिक लाइट से यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है। योजना के अनुसार एक रोड सीधे सेक्टर नौ की सड़क से जोड़ी जाएगी। इसके अलावा यूटर्न लेकर लोग मेन सेक्टर नौ की सड़क पर आ सकेंगे। जीएमडीए की प्रवक्ता ने बताया कि यूटर्न निर्माण को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) बसई रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के पास सेक्टर नौ तिराहे (ग्रीनवुड स्कूल) पर जाम दूर करने के लिए यूटर्न का निर्माण कराने जा रहा है। इस कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए जीएमडीए ने 48.18 लाख का टेंडर जारी कर दिया है।
जीएमडीए ने द्वारका एक्सप्रेसवे से हीरो होंडा चौक (एनएच-48) को जोड़ने के लिए दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे लाइन पर बसई गांव में द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए आरओबी का निर्माण कराया है। यातायात पुलिस के अनुसार बसई आरओबी पर सेक्टर नौ तिराहे पर सुबह-शाम जाम की समस्या रहती है। रोहतक, चंडीगढ़, झज्जर और हिसार जाने वाली बसें बस स्टैंड से शीतला माता मंदिर रोड, सेक्टर पांच से सेक्टर नौ तीराहे से होते हुए बसई आरओबी से होकर जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर हीरो होंडा की ओर से आने वाले भी द्वारका एक्सप्रेसवे और सेक्टर नौ की ओर इसी चौक से जाते हैं। ऐसे में चौक पर सुबह-शाम वाहनों का भारी दबाव हो जाता है और लोगों को परेशानी होती है। इस मामले को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा कमेटी में रखा गया था। डीसी अजय कुमार ने जीएमडीए से इसे प्राथमिकता के आधार पर लागू करने का कहा था। इस पर जीएमडीए ने टेंडर जारी कर दिया। अभी तिराहे पर ट्रैफिक लाइट से यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है। योजना के अनुसार एक रोड सीधे सेक्टर नौ की सड़क से जोड़ी जाएगी। इसके अलावा यूटर्न लेकर लोग मेन सेक्टर नौ की सड़क पर आ सकेंगे। जीएमडीए की प्रवक्ता ने बताया कि यूटर्न निर्माण को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं।