{"_id":"69498e1240f1edf59f02a342","slug":"farmhouse-raided-18-arrested-including-16-foreigners-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-75176-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: फार्म हाउस पर छापा, 16 विदेशी समेत 18 गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: फार्म हाउस पर छापा, 16 विदेशी समेत 18 गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
अवैध रूप से पार्टी करने और शराब परोसने पर कार्रवाई
3.20 लाख रुपये नकदी और पांच लाख रुपये कीमत की शराब बरामद
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। अवैध रूप से पार्टी करने, शराब परोसने और जुआ खेलने की सूचना पर भोंडसी थाने की पुलिस ने सोमवार को फार्महाउस पर छापा मारा। पुलिस ने फार्म हाउस से दो बाउंसरों और नाइजीरिया के 16 युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 3:20 लाख रुपये नकद और करीब पांच लाख रुपये की 24 पेटी शराब व 16 पेटी बियर बरामद की है।
भोंडसी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि बहलपा गांव स्थित एलिगेंट फार्म हाउस पर विदेशी नागरिकों को एकत्रित करके अवैध रूप से पार्टी आयोजित कर शराब परोसी जा रही है और जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने फार्म हाउस पर दबिश देकर दो बाउंसरों सरहोल, सेक्टर-17/18 गांव निवासी ब्रह्मप्रकाश व संतोष को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा नाइजीरिया के 16 नागरिकों गिरफ्तार किया। इनमें चिनोन्सो स्टेनली ओकोरी, गोडाई एंटोमी, ओबीआई चिएमेलु निकोलस, एम्मान्यूल, क्लार्क, प्रिंस, इनोसेट, एम्मान्यूल, बेनार्ड, शमूएल, चिकेलुओ, ओकाफोर, बलेसिंग, जोसफिन के रूप में हुई है। ये सभी दिल्ली के महरौली व आसपास के क्षेत्रों में किराये पर रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने विदेशी नागरिकों से संबंधित कागजात दिखाने के लिए कहा जो अपने वीजा पासपोर्ट नहीं दिखा पाए। पुलिस ने सभी 18 लोगों के खिलाफ अवैध रूप से पार्टी करने, जुआ खेलने/खिलाने, अवैध रूप से शराब पीने व परोसने पर संबंधित अधिनियम (विदेशी अधिनियम, आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम व बीएनएस) की धाराओं के तहत भोंडसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार सभी 16 विदेशियों को उनके देश में डिपोर्ट किया जाएगा।
नववर्ष के मौके पर सभी फार्महाउसों पर होने वाली पार्टियों पर पुलिस की नजर रहेगी। फार्म हाउस पर बिना अनुमति और अवैध रूप से गतिविधियां आयोजित कराने वाले संचालकों व आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा। फार्म हाउस से अवैध रूप से पार्टी करने व पकड़े गए विदेशियों के मामले में भी आगामी कार्रवाई की जा रही है। - डॉ. हितेश यादव, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण), गुरुग्राम।