सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   New culvert on Old Delhi Road will provide relief from waterlogging

Gurugram News: ओल्ड दिल्ली रोड पर नई पुलिया बनने से जलभराव से मिलेगी राहत

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन
New culvert on Old Delhi Road will provide relief from waterlogging
विज्ञापन
लेग-एक पर 4.65 करोड़ से पुलिया बनेगी, जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा
Trending Videos






अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ओल्ड दिल्ली रोड पर मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेन (लेग-I) पर नई पुलिया का निर्माण कराने जा रहा है। इस पर करीब 4.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका निर्माण होने से बरसाती पानी की निकासी में राहत मिलेगी।

शहर में बरसाती पानी निकासी की मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेन लेग-1 जोकि सिकंदरपुर गांव से शुरू होती है और नजफगढ़ ड्रेन तक जाती है, यह साइबर हब, सेक्टर 18/19, पुरानी दिल्ली रोड, सेक्टर 22, 23A, पालम विहार, रेलवे कल्वर्ट 47, बजघेड़ा गांव और सेक्टर 115 सहित महत्वपूर्ण शहरी क्षेत्रों को पार करती है। यह नाला करीब 35 साल पहले ईंट से बना था और कंक्रीट स्लैब से ढका हुआ है। जीएमडीए के अनुसार ओल्ड दिल्ली रोड पर नाले की पुलिया ईंट की बनी हुई है और जर्जर हो चुकी है। ऐसे में बारिश के पानी की निकासी में दिक्कत आती है। इसे देखते हुए जीएमडीए ओल्ड दिल्ली पर कंकरीट की पुलिया निर्माण कराने की योजना रखता है। करीब 4.65 कराेड़ से पुलिया का निर्माण होगा और पहले से ज्यादा चौड़ी बनाई जाएगी। जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिया का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि पुलिया कई साल पुरानी होने से जर्जर हो चुकी है। ऐसे में इसे दोबारा से निर्माण कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन



ओल्ड दिल्ली रोड से रेजांगला चौक तक ड्रेन की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी

जीएमडीए के अनुसार ओल्ड दिल्ली रोड से रेजांगला चौक तक ड्रेन की चौड़ाई बढ़ाई जानी है। इसे 3.25 मीटर से बढ़कर छह मीटर का किया जाएगा। इस पर करीब 45 करोड़ खर्च होंगे। सेक्टर 22 और 23 तक कई जगहों पर नाले की स्लैब और दीवार ढह गई है। ओल्ड दिल्ली रोड के पहले नाले की चौड़ाई 4.25 मीटर है, जबकि रेलवे पुलिया तक 2.10 मीटर से 3.35 मीटर तक संकरी हो गई है। इससे पानी निकासी में दिक्कत आती है, जिससे भारी बारिश के दौरान ओवरफ्लो होता है। यह समस्या सबसे अधिक ओल्ड दिल्ली रोड के पास आती है। जीएमडीए ओल्ड दिल्ली रोड से रेजांगला चौक तक करीब 2.8 किमी आरसीसी बॉक्स के साथ पुनर्निर्माण कराने जा रहा है। बता दें कि शहर में पानी निवासी के तीन प्रमुख नाले हैं। इसमें लेग 1 ड्रेन (सिकंदरपुर से पालम विहार वाया नजफगढ़), लेग 2 (सेक्टर 42 हुडा सिटी सेंटर से नजफगढ़) व लेग 3 ड्रेन (घाटा गांव से वाटिका चौक, हीरो होंडा चौक, सेक्टर 99 से नजफगढ़ ड्रेन) जिसे बादशाहपुर ड्रेन भी कहा जाता है।


मेट्रो कॉरिडोर में पड़ रहा नाला

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना में मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी मेट्रो रूट पर काम होना है। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर नौ तक निर्माण कार्य चल रहा है। दूसरे चरण में सेक्टर नौ से साइबर सिटी तक मेट्रो का निर्माण होगा। सेक्टर नौ से मेट्रो रेजांगला चौक से होकर सेक्टर 22 व 23 से होते हुए दिल्ली रोड रोड से उद्योग विहार होते हुए साइबर सिटी तक पहुंचेगी। जीएमडीए को इस नाले का निर्माण कराना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed