{"_id":"69498ec83bd7179a6d0050a5","slug":"police-demolished-the-illegal-house-of-history-sheeter-sonu-rathi-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-75133-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: हिस्ट्रीशीटर सोनू राठी के अवैध मकान को पुलिस ने किया ध्वस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: हिस्ट्रीशीटर सोनू राठी के अवैध मकान को पुलिस ने किया ध्वस्त
विज्ञापन
विज्ञापन
अलीपुर गांव में कृषि योग्य भूमि पर बिना अनुमति बनाया था मकान
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। भोंडसी थाना अंतर्गत अलीपुर गांव में सोमवार की दोपहर को हिस्ट्रीशीटर व संगठित अपराध में संलिप्त अपराधी नरेंद्र उर्फ सोनू राठी (39) के घर को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह के निर्देशों पर गुरुग्राम पुलिस ने अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से यह कार्रवाई की है। नरेंद्र उर्फ सोनू राठी गुरुग्राम का घोषित हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ हत्या सहित 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सोमवार की दोपहर करीब 1.30 बजे भारी पुलिसबल अलीपुर गांव पहुंचा। जेसीबी की मदद से नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी नरेंद्र उर्फ सोनू राठी के अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ सोनू राठी ने मकान को कृषि योग्य भूमि (एग्रीकल्चर लैंड) पर बिना अनुमति बनाया हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास मजबूत हो।
नरेंद्र उर्फ सोनू राठी का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार नरेंद्र उर्फ सोनू राठी के खिलाफ वर्ष 2008 से वर्ष 2025 तक कुल 19 मामले दर्ज हैं। सोनू राठी अलीपुर गांव निवासी अशोक राठी के साथ आपराधिक रंजिश, गैंगवार, पैसों के लेन-देन और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर लगातार चर्चा में रहा था। 16 नवंबर 2019 को उसने साथियों के साथ मिलकर गांव अलीपुर के अशोक राठी की उसके ही घर में घुसकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में भोंडसी थाने में मामला दर्ज है और वर्तमान में अदालत में विचाराधीन है।
साथियों के साथ मिलकर बनाया था गिरोह
अलीपुर गांव निवासी अशोक राठी की हत्या के बाद नरेंद्र उर्फ सोनू राठी ने अपने साथियों सलीम, रोहित उर्फ बॉबी सहित अन्य युवकों के साथ मिलकर एक संगठित आपराधिक गिरोह बनाया। आरोपी नरेंद्र उर्फ सोनू राठी पर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त, रंगदारी/फिरौती, अपहरण, अपहरण का प्रयास, हत्या व हत्या का प्रयास, पुलिस पार्टी पर हमला, अवैध कब्जा व फायरिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।
अपहरण के प्रयास में जुलाई में हुआ था गिरफ्तार
जुलाई माह में 20 लाख रुपये न देने पर अपहरण करने के प्रयास के मामले में भोंडसी थाने पुलिस ने नरेंद्र उर्फ सोनू राठी को उसके दो साथियों घामडौज गांव निवासी मोहित व नरेश कुमार के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई कार, तीन पिस्टल, एक रिवॉल्वर और 11 कारतूस बरामद किए थे। इस मामले मेें कुछ ही समय पहले नरेंद्र उर्फ साेनू राठी जेल से बाहर आया है।
कुल 19 मामले दर्ज, 17 मामले भोंडसी थाने में
नरेंद्र उर्फ सोनू राठी पर कुल 19 मामले दर्ज हैं। इनमें से 17 मामले भोंडसी थाने में दर्ज हैं। इनमें आबकारी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, दंगे, मारपीट, धमकी देने, संगठित अपराध, डकैती, घर में घुसकर हमला, हत्या का प्रयास, फिरौती के लिए हमला करना सहित अन्य धाराओं के तहत मामले शामिल हैं। वहीं, सोहना थाने में एक मामला धारा 109, 115, 123, 140(3), 61 भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज है। इसके साथ ही नूंह के तावड़ू थाने में धारा 160 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज है।
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी : पुलिस
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ सोनू राठी ने मकान को कृषि योग्य भूमि (एग्रीकल्चर लैंड) में बिना अनुमति बनाया हुआ था। अवैध रूप से बनाए गए मकान को तोड़ा गया है। अन्य अपराधियों द्वारा अवैध रूप से या आपराधिक गतिविधियों से कमाए रुपयों से बनाई प्रॉपर्टी व इमारतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। भोंडसी थाना अंतर्गत अलीपुर गांव में सोमवार की दोपहर को हिस्ट्रीशीटर व संगठित अपराध में संलिप्त अपराधी नरेंद्र उर्फ सोनू राठी (39) के घर को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह के निर्देशों पर गुरुग्राम पुलिस ने अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से यह कार्रवाई की है। नरेंद्र उर्फ सोनू राठी गुरुग्राम का घोषित हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ हत्या सहित 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सोमवार की दोपहर करीब 1.30 बजे भारी पुलिसबल अलीपुर गांव पहुंचा। जेसीबी की मदद से नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी नरेंद्र उर्फ सोनू राठी के अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ सोनू राठी ने मकान को कृषि योग्य भूमि (एग्रीकल्चर लैंड) पर बिना अनुमति बनाया हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास मजबूत हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
नरेंद्र उर्फ सोनू राठी का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार नरेंद्र उर्फ सोनू राठी के खिलाफ वर्ष 2008 से वर्ष 2025 तक कुल 19 मामले दर्ज हैं। सोनू राठी अलीपुर गांव निवासी अशोक राठी के साथ आपराधिक रंजिश, गैंगवार, पैसों के लेन-देन और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर लगातार चर्चा में रहा था। 16 नवंबर 2019 को उसने साथियों के साथ मिलकर गांव अलीपुर के अशोक राठी की उसके ही घर में घुसकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में भोंडसी थाने में मामला दर्ज है और वर्तमान में अदालत में विचाराधीन है।
साथियों के साथ मिलकर बनाया था गिरोह
अलीपुर गांव निवासी अशोक राठी की हत्या के बाद नरेंद्र उर्फ सोनू राठी ने अपने साथियों सलीम, रोहित उर्फ बॉबी सहित अन्य युवकों के साथ मिलकर एक संगठित आपराधिक गिरोह बनाया। आरोपी नरेंद्र उर्फ सोनू राठी पर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त, रंगदारी/फिरौती, अपहरण, अपहरण का प्रयास, हत्या व हत्या का प्रयास, पुलिस पार्टी पर हमला, अवैध कब्जा व फायरिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।
अपहरण के प्रयास में जुलाई में हुआ था गिरफ्तार
जुलाई माह में 20 लाख रुपये न देने पर अपहरण करने के प्रयास के मामले में भोंडसी थाने पुलिस ने नरेंद्र उर्फ सोनू राठी को उसके दो साथियों घामडौज गांव निवासी मोहित व नरेश कुमार के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई कार, तीन पिस्टल, एक रिवॉल्वर और 11 कारतूस बरामद किए थे। इस मामले मेें कुछ ही समय पहले नरेंद्र उर्फ साेनू राठी जेल से बाहर आया है।
कुल 19 मामले दर्ज, 17 मामले भोंडसी थाने में
नरेंद्र उर्फ सोनू राठी पर कुल 19 मामले दर्ज हैं। इनमें से 17 मामले भोंडसी थाने में दर्ज हैं। इनमें आबकारी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, दंगे, मारपीट, धमकी देने, संगठित अपराध, डकैती, घर में घुसकर हमला, हत्या का प्रयास, फिरौती के लिए हमला करना सहित अन्य धाराओं के तहत मामले शामिल हैं। वहीं, सोहना थाने में एक मामला धारा 109, 115, 123, 140(3), 61 भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज है। इसके साथ ही नूंह के तावड़ू थाने में धारा 160 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज है।
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी : पुलिस
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ सोनू राठी ने मकान को कृषि योग्य भूमि (एग्रीकल्चर लैंड) में बिना अनुमति बनाया हुआ था। अवैध रूप से बनाए गए मकान को तोड़ा गया है। अन्य अपराधियों द्वारा अवैध रूप से या आपराधिक गतिविधियों से कमाए रुपयों से बनाई प्रॉपर्टी व इमारतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।