{"_id":"69498fc2b81b8ac71e029cb6","slug":"water-problem-in-manesars-ward-13-will-be-solved-pipeline-will-be-laid-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-75144-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: मानेसर के वार्ड-13 में पानी की समस्या होगी दूर, बिछेगी पाइप लाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: मानेसर के वार्ड-13 में पानी की समस्या होगी दूर, बिछेगी पाइप लाइन
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास कार्यों के लिए दो करोड़ 59 लाख रुपये की मंजूरी मिली
संवाद न्यूज एजेंसी
मानेसर। मानेसर के वार्ड 13 में नगर निगम की तरफ से इलाके के विकास कार्यों के लिए दो करोड़ 59 लाख रुपये की मंजूरी मिल गई है। निगम इलाके में जल्द ही विकास कार्यों के लिए काम शुरू करने जा रहा है।
खोह गांव के पार्षद रविंद्र उर्फ रिब्बन फौजी ने बताया कि गांव में बीते पांच साल से पीने के पानी की भारी समस्या हो रही है, लेकिन अब इलाके में आबादी बढ़ने से पानी की खपत बढ़ गई है। इसके चलते इलाके का भूमिगत जल नीचे चला गया। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जीएमडीए की मदद से नहारपुर कासन के वेस्ट पानी को खोह गांव की पहाड़ी तक पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी। गांव की पहाड़ी तक पाइप लाइप को लेकर जाया जाएगा। इसके जरिए पानी पहाड़ी से छनकर तालाब तक आएगा। वेस्ट पानी के जरिए गांव का भूमिगत जल उठेगा। वेस्ट पानी के जरिए इलाके में काफी हद तक पानी की समस्या दूर होगी और साथ ही पहाड़ी में भी हरियाली बढ़ेगी। पीने के पानी के लिए जीएमडीए अलग से इलाके में 8 इंच की पाइप लाइन बिछाएगा। यह पाइप लाइन भांगरौला से खोह गांव तक डाली जाएगी। वहीं गांव के विकास के लिए निगम की तरफ से अन्य विकास कार्य भी कराए जाएंगे। गांव की अंदरूनी गलियों को ठीक कराया जाएगा। स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। शमशान घाट में मरम्मत के कार्य कराए जाएंगे।
पार्षद रविंद्र ने कहा कि बीते कई सालों से आबादी बढ़ने से पानी की खपत ज्यादा होने लगी है। इसी के चलते भूमिगत जल नीचे चला गया है। भूमिगत जल को ऊपर उठाने के लिए हम कार्य कर रहे हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मानेसर। मानेसर के वार्ड 13 में नगर निगम की तरफ से इलाके के विकास कार्यों के लिए दो करोड़ 59 लाख रुपये की मंजूरी मिल गई है। निगम इलाके में जल्द ही विकास कार्यों के लिए काम शुरू करने जा रहा है।
खोह गांव के पार्षद रविंद्र उर्फ रिब्बन फौजी ने बताया कि गांव में बीते पांच साल से पीने के पानी की भारी समस्या हो रही है, लेकिन अब इलाके में आबादी बढ़ने से पानी की खपत बढ़ गई है। इसके चलते इलाके का भूमिगत जल नीचे चला गया। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जीएमडीए की मदद से नहारपुर कासन के वेस्ट पानी को खोह गांव की पहाड़ी तक पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी। गांव की पहाड़ी तक पाइप लाइप को लेकर जाया जाएगा। इसके जरिए पानी पहाड़ी से छनकर तालाब तक आएगा। वेस्ट पानी के जरिए गांव का भूमिगत जल उठेगा। वेस्ट पानी के जरिए इलाके में काफी हद तक पानी की समस्या दूर होगी और साथ ही पहाड़ी में भी हरियाली बढ़ेगी। पीने के पानी के लिए जीएमडीए अलग से इलाके में 8 इंच की पाइप लाइन बिछाएगा। यह पाइप लाइन भांगरौला से खोह गांव तक डाली जाएगी। वहीं गांव के विकास के लिए निगम की तरफ से अन्य विकास कार्य भी कराए जाएंगे। गांव की अंदरूनी गलियों को ठीक कराया जाएगा। स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। शमशान घाट में मरम्मत के कार्य कराए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्षद रविंद्र ने कहा कि बीते कई सालों से आबादी बढ़ने से पानी की खपत ज्यादा होने लगी है। इसी के चलते भूमिगत जल नीचे चला गया है। भूमिगत जल को ऊपर उठाने के लिए हम कार्य कर रहे हैं।