सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   Gurugram police arrested two fake vigilance officers

पकड़ा गया पुलिसवालों को लूटने वाला गैंग: दो फर्जी विजिलेंस अधिकारी गिरफ्तार, JO ट्रैफिक कर्मी को दी थी धमकी

अमर उजाला ब्यूरो, गुरुग्राम Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 26 Nov 2025 04:13 PM IST
सार

गुरुग्राम पुलिस ने दो फर्जी विजिलेंस अधिकारी दीपक और नेपाल निवासी नितिन को गिरफ्तार किया, जो पुलिसकर्मियों को शिकायत का डर दिखाकर पैसे ऐंठते थे। दोनों ने एनसीआर में करीब सात वारदातें कबूली हैं।

विज्ञापन
Gurugram police arrested two fake vigilance officers
दो फर्जी विजिलेंस अधिकारी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अपराध शाखा सेक्टर-40 की पुलिस ने यातायात पुलिस के जोनल अधिकारी (जेडओ) को रुपये देने के लिए धमकी देने वाले दो फर्जी विजिलेंस अधिकारी 25 नवंबर को सेक्टर-40 की हूडा मार्केट से गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने आरोपियों से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग को गई एक कार (मारुति बलेनो) बरामद की है। पुलिस इस मामले में मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है ताकि आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पता चल सके। 

Trending Videos


आरोपियों की पहचान चरखी दादरी के रानीला गांव निवासी दीपक (45) जोकि वर्तमान में गुरुग्राम के सेक्टर-10 में किराये पर रहने वाले और दिल्ली के एक्सटेंशन-2 नांगलोई निवासी नितिन कुमार (50) जोकि वर्तमान में काठमांडू (नेपाल) के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी नितिन नेपाल में रहता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


करीब दो साल पहले आरोपी दीपक नेपाल गया था और वहां पर इन दोनों की मुलाकात हुई थी। आरोपी दीपक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और आरोपी नितिन किसी वारदात को अंजाम देने के लिए कभी-कभी भारत आता है। वे दोनों दीपक की कार में सवार होकर किसी पुलिसकर्मियों को टारगेट करते हैं। 

पुलिसकर्मियों से अपना परिचय विजिलेंस अधिकारी के रूप में कराते हुए उनके खिलाफ शिकायत होने की बात कहकर उन्हें डराते हैं। इसके बाद उन्हें धमकी देकर उनसे रुपयों की मांग करते है। आरोपी नितिन अक्तूबर 2025 में भारत आया था तो दीपक व नितिन ने मिलकर यातायात पुलिस के जोनल अधिकारी (जेडओ) को रुपये देने के लिए धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान एनसीआर क्षेत्र में करीब सात वारदातों को अंजाम देने का भी खुलासा किया है। 

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड 
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पता चला कि आरोपी दीपक के खिलाफ चैक-बाउंस के तहत दो मामले पहले भी दर्ज हैं। वहीं, आरोपी नितिन के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं। इनमें दिल्ली के तिलक मार्ग थाना में मार्च 2016 में धारा 3 दिल्ली सार्वजनिक संपत्ति विकृति निवारण अधिनियम 2007 के तहत एक मामला, दक्षिण-पूर्व दिल्ली के लाजपत नगर थाना में अप्रैल 2019 में धारा 380/448/454/506/34 आईपीसी के तहत और वर्ष 2019 में धारा 376/328/354/120-बी आईपीसी के तहत दो मामले हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के नोएडा/गौतम बुध नगर थाना में वर्ष 2019 में धारा 25(1-ब)(a) आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला और गुरुग्राम के सेक्टर-50 में अक्तूबर 2025 में धारा 308(2), 3(5) के तहत एक मामला दर्ज है। 

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।  

क्या है मामला 
16 अक्तूबर को महफिल गार्डन रेडलाइट पर बतौर जोनल अधिकारी तैनात पुलिसकर्मी ने सेक्टर-50 थाने में रुपये देने के लिए धमकी देने संबंधी शिकायत दी थी। पुलिसकर्मी ने बताया कि 15 अक्तूबर की शाम के समय वह अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर चालान करने में व्यस्त था। इसी दौरान एक बेलेनो कार उसके पास आकर रूकी और उस कार में सवार होकर आए दो व्यक्तियों ने अपना परिचय विजिलेंस अधिकारी के रूप में कराया। 

इसके बाद जेडओ को पुलिस बूथ में चलने के लिए कहा तो वह उनके साथ बूथ के अंदर आ गया। बूथ में आकर उन व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी से कहा कि आपके खिलाफ हमारे पास शिकायतें हैं। इसने जब उनसे पूछा क्या शिकायतें है तो उन्होने कहा कि शाम को 7.30 बजे व्हाट्सएप कॉल करना और 50 हजार रुपये भेज देना। उन दोनों व्यक्तियों ने पार्टी के लिए पांच हजार रुपये उसी समय देने के लिए कहा। इसके द्वारा उन्हें रुपये नहीं देने पर उन्होंने रात को इसके पास धमकी भरा वीडियो भेजा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-50 थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed