बुलंदशहर के सिकंदराबाद कस्बे की आशापुरी कॉलोनी में सोमवार रात ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया, जिसके मलबे में परिवार के 26 लोग दब गए। हादसे में परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी, बेटी और दो बेटों समेत छह लोगों की मौत हो गई। दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात मलबे में दबे 17 लोगों को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के जवान जुटे हुए थे। डीएम ने बताया कि मलबे में दबे परिवार के 10 सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
बुलंदशहर में बड़ा हादसा: ऑक्सीजन सिलिंडर में विस्फोट से दो मंजिला मकान ध्वस्त, छह लोगों की हुई मौत
अमर उजाला नेटवर्क, बुलंदशहर
Published by: आकाश दुबे
Updated Tue, 22 Oct 2024 03:47 AM IST
सार
गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में देर रात आठ बजे हादसा हुआ। मकान में रहने वाली बुजुर्ग रुखसाना को अस्पताल से घर लेकर परिजन पहुंचे थे। अस्पताल से घर लाने के बाद रुखसाना को ऑक्सीजन सिलिंडर लगा रहे थे।
विज्ञापन