सब्सक्राइब करें

बुलंदशहर में बड़ा हादसा: ऑक्सीजन सिलिंडर में विस्फोट से दो मंजिला मकान ध्वस्त, छह लोगों की हुई मौत

अमर उजाला नेटवर्क, बुलंदशहर Published by: आकाश दुबे Updated Tue, 22 Oct 2024 03:47 AM IST
सार

गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में देर रात आठ बजे हादसा हुआ। मकान में रहने वाली बुजुर्ग रुखसाना को अस्पताल से घर लेकर परिजन पहुंचे थे। अस्पताल से घर लाने के बाद रुखसाना को ऑक्सीजन सिलिंडर लगा रहे थे।

विज्ञापन
Lantern of house collapsed due to cylinder explosion many people being buried under debri in Bulandshahr
Bulandshahr Blast - फोटो : अमर उजाला

बुलंदशहर के सिकंदराबाद कस्बे की आशापुरी कॉलोनी में सोमवार रात ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया, जिसके मलबे में परिवार के 26 लोग दब गए। हादसे में परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी, बेटी और दो बेटों समेत छह लोगों की मौत हो गई। दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात मलबे में दबे 17 लोगों को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के जवान जुटे हुए थे। डीएम ने बताया कि मलबे में दबे परिवार के 10 सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं।




Trending Videos
Lantern of house collapsed due to cylinder explosion many people being buried under debri in Bulandshahr
Bulandshahr Blast - फोटो : अमर उजाला

गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में राजुद्दीन रहते हैं। राजुद्दीन लिंटर में लगने वाली शटरिंग का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि राजुद्दीन की पत्नी रुखसाना की तबियत खराब चल रही थी, जिसके चलते वह निजी अस्पताल में भर्ती थी। सोमवार शाम को ही उन्हें अस्पताल से घर शिफ्ट किया गया था। बताया जा रहा है कि घर लाने के बाद रुखसाना को सांस लेने में समस्या होने लगी, जिसके चलते घऱ पर ही ऑक्सीजन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

संबंधित वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन
Lantern of house collapsed due to cylinder explosion many people being buried under debri in Bulandshahr
Bulandshahr Blast - फोटो : अमर उजाला

सिलिंडर लगाने के दौरान अचानक सिलिंडर में विस्फोट हो गया। जिसके चलते पूरा दो मंजिला मकान धराशायी हो गया। हादसे में राजुद्दीन के साथ उनकी पत्नी, बेटा सिराजु, शाहरुख, सोहना, आसमोहम्मद और सलमान, पुत्र वधू चांदनी, नसरीन, यासमीन, अंजुम के साथ सिराजु के पांच, शाहरुख के तीन, आसमोहम्मद के तीन, सोहना के दो, बेटी तमन्ना और उनके दो बच्चे भी दब गए।

Lantern of house collapsed due to cylinder explosion many people being buried under debri in Bulandshahr
Bulandshahr Blast - फोटो : अमर उजाला

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबे से राजुद्दीन और एक बच्ची को निकालकर अस्पताल में भर्ती किया है, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसडीएम-सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य तेजी से शुरू कराया है। 

विज्ञापन
Lantern of house collapsed due to cylinder explosion many people being buried under debri in Bulandshahr
घटनास्थल पर लोगों की लगी भीड़ - फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्फोट की आवाज से सहम गए पड़ोसी
सोमवार रात करीब आठ बजे जब आशापुरी कॉलोनी स्थित मकान में विस्फोट हुआ तो पड़ोसियों के साथ कॉलोनी के लोग सहम उठे। स्थिति यह हुई कि धमाके की आवाज के बाद एकाएक लोग घरों से बाहर निकले और मौके की ओर दौड़े। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई और लोगों ने राहत कार्य शुरू किया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed