पशु तस्करों और बदमाशों के आने की सूचना पर नीट की तैयारी कर रहा दीपक अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा था। ग्रामीणों को देख तस्कर भागने लगे। इस दौरान तस्करों की एक गाड़ी गांव की ओर मुड़ी जिसे ग्रामीणों ने घेर लिया। जबकि दूसरी गाड़ी तेज रफ्तार से आगे भागी।
2 of 8
gorakhpur student murder
- फोटो : अमर उजाला
दीपक शोर मचाते हुए उस गाड़ी का पीछा करने लगा। उसके पीछे परिवार के अन्य लोग भी बाइक से दौड़े। इसी बीच दीपक की बाइक फिसल गई और वह सड़क पर गिर पड़ा। तभी पिकअप सवार चार तस्कर उसे दबोच कर गाड़ी में खींच ले गए।
3 of 8
Gorakhpur Student murder
- फोटो : अमर उजाला
बुधवार को दीपक के चाचा सुरेंद्र यह बताते हुए फफक कर रो पड़े। उन्होंने बताया कि तस्करों ने न केवल दीपक को अगवा किया बल्कि उनका पीछा कर रहे परिजनों पर जमकर पथराव भी किया। इसमें परिवार के छह लोग घायल हो गए। उनके भतीजे को तस्करों ने बेरहमी से पीटकर चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया।
4 of 8
Gorakhpur Student murder
- फोटो : अमर उजाला
चलती गाड़ी में बेरहमी से पीटा गया
दीपक के पटीदारी के चाचा चौथी गुप्ता ने बताया कि पिकअप के पीछे दीपक को चारों तरफ से लात-घूसों से पीटा गया। विरोध करने पर उसके सिर पर ईंट से वार किया गया। इस दौरान रतवैया के पास एक ग्रामीण ने जब गाड़ी रोकने की कोशिश की तो एक तस्कर ने उसकी कनपटी पर पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी।
5 of 8
gorakhpur student murder
- फोटो : अमर उजाला
चाचा मत जाओ, मार देंगे सब...
दीपक के छोटे भाई प्रिंस ने रोते हुए बताया कि जब बदमाश भाई को खींचकर ले जा रहे थे, वह चाचा सुरेंद्र के साथ बाइक पर पीछा कर रहा था। तस्कर लगातार पथराव कर रहे थे और एक बदमाश पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था।