{"_id":"6932d6a9f5a67c214f09a5b5","slug":"more-than-250-unfit-buses-can-become-the-cause-of-accidents-noida-news-c-1-noi1095-3702952-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: 250 से ज्यादा अनफिट बसें, बन सकती हैं हादसों का सबब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: 250 से ज्यादा अनफिट बसें, बन सकती हैं हादसों का सबब
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो -- -- --
-नोटिस भेजे गए, जल्द फिटनेस कराने के निर्देश
-जिले में पंजीकृत हैं छह हजार बसें
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। जिले में बढ़ते सड़क हादसों के बाद भी परिवहन विभाग नहीं जागा। जनपद में 250 से अधिक बसें ऐसी है जो लंबे समय से अनफिट हैं। इनके संचालक इन बसों का फिटनेस कराने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। हालांकि, विभाग का कहना है कि इन्हें नोटिस भेजा जा चुका है। सभी को जल्द से जल्द फिटनेस कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद में कुल 6322 बसें पंजीकृत हैं। इनमें से निजी स्कूल बसों, कंपनी बसों और रोडवेज के बेड़े में 291 ऐसी बसें हैं जिनकी फिटनेस अवधि समाप्त हो चुकी है। इनमें कुछ बसें तो डेढ़ से दो साल से बिना फिटनेस के ही सड़कों पर दौड़ रही हैं। परिवहन विभाग ने कागजी कार्रवाई के तहत इन बस मालिकों को नोटिस भेजे हैं और जल्द से जल्द फिटनेस प्रमाणपत्र नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए हैं, लेकिन कार्रवाई अब तक कागजों तक ही सीमित दिखाई दे रही है। विभाग ने अनफिट बसों की सूची तैयार कर ली है।
इनमें से कुछ बसें नियमित रूप से स्कूलों और आईटी कंपनियों के कर्मचारियों को लेकर चलती हैं। अधिकारी ने बताया कि फिटनेस न होने की वजह से ब्रेक फेल, टायर फटने और सस्पेंशन खराब होने का खतरा बढ़ जाता है, जो बड़े हादसों का कारण बन सकता है। यात्री सुरक्षा को देखते हुए विभाग की प्रवर्तन दल की टीम जगह जगह पर तैनात है। जो उन बसों की जांच करेगी जो फिटनेस नवीनीकरण नहीं करा रहीं। जरूरत पड़ने पर ऐसे वाहनों को जब्त करने और उन पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी है। बस मालिकों को चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय सीमा में फिटनेस न कराई गई तो उनके परमिट रद्द भी किए जा सकते हैं।
Trending Videos
-नोटिस भेजे गए, जल्द फिटनेस कराने के निर्देश
-जिले में पंजीकृत हैं छह हजार बसें
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। जिले में बढ़ते सड़क हादसों के बाद भी परिवहन विभाग नहीं जागा। जनपद में 250 से अधिक बसें ऐसी है जो लंबे समय से अनफिट हैं। इनके संचालक इन बसों का फिटनेस कराने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। हालांकि, विभाग का कहना है कि इन्हें नोटिस भेजा जा चुका है। सभी को जल्द से जल्द फिटनेस कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद में कुल 6322 बसें पंजीकृत हैं। इनमें से निजी स्कूल बसों, कंपनी बसों और रोडवेज के बेड़े में 291 ऐसी बसें हैं जिनकी फिटनेस अवधि समाप्त हो चुकी है। इनमें कुछ बसें तो डेढ़ से दो साल से बिना फिटनेस के ही सड़कों पर दौड़ रही हैं। परिवहन विभाग ने कागजी कार्रवाई के तहत इन बस मालिकों को नोटिस भेजे हैं और जल्द से जल्द फिटनेस प्रमाणपत्र नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए हैं, लेकिन कार्रवाई अब तक कागजों तक ही सीमित दिखाई दे रही है। विभाग ने अनफिट बसों की सूची तैयार कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें से कुछ बसें नियमित रूप से स्कूलों और आईटी कंपनियों के कर्मचारियों को लेकर चलती हैं। अधिकारी ने बताया कि फिटनेस न होने की वजह से ब्रेक फेल, टायर फटने और सस्पेंशन खराब होने का खतरा बढ़ जाता है, जो बड़े हादसों का कारण बन सकता है। यात्री सुरक्षा को देखते हुए विभाग की प्रवर्तन दल की टीम जगह जगह पर तैनात है। जो उन बसों की जांच करेगी जो फिटनेस नवीनीकरण नहीं करा रहीं। जरूरत पड़ने पर ऐसे वाहनों को जब्त करने और उन पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी है। बस मालिकों को चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय सीमा में फिटनेस न कराई गई तो उनके परमिट रद्द भी किए जा सकते हैं।