{"_id":"6932db09fb0ff675f20a1d6c","slug":"spread-the-colors-of-skill-on-paper-enjoyed-the-magic-show-noida-news-c-1-noi1095-3703312-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: कागज पर बिखेरे हुनर के रंग, मैजिक शो का लिया मजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: कागज पर बिखेरे हुनर के रंग, मैजिक शो का लिया मजा
विज्ञापन
विज्ञापन
कागज पर बिखेरे हुनर के रंग, मैजिक शो का लिया मजा
- सेक्टर 119 द अरण्या सोसाइटी में आयोजित कार्यक्रम में बच्चे और अभिभावक हुए शामिल
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। सेक्टर-119 स्थित द अरण्या सोसाइटी में अमर उजाला की ओर से शुक्रवार को फनटास्टिक शाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने ड्राइंग प्रतियोगिता में खूबसूरत चित्र बनाए। इसके बाद मैजिक शो हुआ। जादूगर राहिल ने बच्चों को मजेदार खेल दिखाए, जिन्हें देेखकर बच्चे हैरान हुए। इस दौरान सभी ने खूब ठहाके लगाए। ड्राइंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से टॉप 5 और सीनियर वर्ग से टॉप 5 बच्चों का चयन अमर उजाला के प्रतिनिधियों की ओर से किया गया। इसमें जूनियर वर्ग में पहले स्थान पर मिवान आर्या, दूसरे स्थान पर अदित्री राय, तीसरे स्थान पर विराज सिंह, चौथे स्थान पर युवान नागी और पांचवें स्थान पर धन्वी साओ को विजेता घोषित किया गया। सीनियर वर्ग में पहले स्थान पर सान्वी श्रीवास्तव, दूसरे स्थान इरा माथुर, तीसरे मायरा बंसल, चौथे स्थान पर धैर्य प्रताप सिंह और पांचवें स्थान अद्विती गर्ग विजेता बनीं। विजेता बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ ही अन्य सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिए गए। कार्यक्रम में सोसाइटी निवासी नील कमल अग्रवाल, सुमित शर्मा, रुचि शर्मा, राजकुमार शर्मा और रजत सहित अन्य निवासियों का विशेष सहयोग रहा
Trending Videos
- सेक्टर 119 द अरण्या सोसाइटी में आयोजित कार्यक्रम में बच्चे और अभिभावक हुए शामिल
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। सेक्टर-119 स्थित द अरण्या सोसाइटी में अमर उजाला की ओर से शुक्रवार को फनटास्टिक शाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने ड्राइंग प्रतियोगिता में खूबसूरत चित्र बनाए। इसके बाद मैजिक शो हुआ। जादूगर राहिल ने बच्चों को मजेदार खेल दिखाए, जिन्हें देेखकर बच्चे हैरान हुए। इस दौरान सभी ने खूब ठहाके लगाए। ड्राइंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से टॉप 5 और सीनियर वर्ग से टॉप 5 बच्चों का चयन अमर उजाला के प्रतिनिधियों की ओर से किया गया। इसमें जूनियर वर्ग में पहले स्थान पर मिवान आर्या, दूसरे स्थान पर अदित्री राय, तीसरे स्थान पर विराज सिंह, चौथे स्थान पर युवान नागी और पांचवें स्थान पर धन्वी साओ को विजेता घोषित किया गया। सीनियर वर्ग में पहले स्थान पर सान्वी श्रीवास्तव, दूसरे स्थान इरा माथुर, तीसरे मायरा बंसल, चौथे स्थान पर धैर्य प्रताप सिंह और पांचवें स्थान अद्विती गर्ग विजेता बनीं। विजेता बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ ही अन्य सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिए गए। कार्यक्रम में सोसाइटी निवासी नील कमल अग्रवाल, सुमित शर्मा, रुचि शर्मा, राजकुमार शर्मा और रजत सहित अन्य निवासियों का विशेष सहयोग रहा