{"_id":"6908a1717eeaf2e1a10d0c4a","slug":"okhla-lake-dries-up-migratory-birds-change-direction-na-news-c-1-gnd1002-3586603-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: ओखला झील सूखी, रुख बदल रहे प्रवासी पक्षी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Noida News: ओखला झील सूखी, रुख बदल रहे प्रवासी पक्षी
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                फोटो है
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
-अक्तूबर के अंत से आने लगते हैं प्रवासी पक्षी
-झील में सिर्फ सूखी कंक्रीट दिखाई दे रही है
-सूरजपुर वेटलैंड व सुल्तानपुर का कर रहे रुख
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में प्रवासी पक्षियों के आने का समय हो शुरू हो गया है, लेकिन ओखला पक्षी विहार की झील सूखी हुई है। झील में सिर्फ सूखी कंकरीट दिखाई दे रही है और दूर-दूर तक एक बूंद भी पानी नहीं है। ऐसे में प्रवासी पक्षी अपना रुख बदलने लगे हैं। नोएडा की बजाय प्रवासी पक्षी ग्रेटर नोेएडा के सूरजपुर वेटलैंड और गुड़गांव के नजदीक स्थित सुल्तानपुर झील की तरफ अपना रुख करने लगे हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
हर साल सर्दी की शुरुआत होते ही जब विदेशों में बर्फबारी शुरू हो जाती है तो पानी में रहने वाले प्रवासी पक्षी भारत की ओर से अपना रुख करने लगते हैं। ऐसे में दिल्ली एनसीआर की झीलें प्रवासी पक्षियों से गुलजार हो जाती हैं। यहां पर पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है और तरह तरह के प्रवासी पक्षियों का दीदार होता है। हर साल अक्तूबर के अंत में ही प्रवासी पक्षियों का विदेशों से आगमन शुरू हो जाता है। इसके लिए वन विभाग की ओर से विशेष तैयारी शुरू की जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। खला पक्षी विहार की झील सूखी हुई है। ऐसे में प्रवासी पक्षी नहीं आ पा रहे हैं।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- -- -- -- -- -
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
कोट
इस संबंध में सिंचाई विभाग से बात की गई है और पानी छोड़ने को कहा गया है। उनकी ओर से कुछ मेंटनेंस कार्य किए जाने की वजह से पानी रोका गया है।
रजनीकांत मित्तल, डीएफओ, गौतमबुद्ध नगर
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        -अक्तूबर के अंत से आने लगते हैं प्रवासी पक्षी
-झील में सिर्फ सूखी कंक्रीट दिखाई दे रही है
-सूरजपुर वेटलैंड व सुल्तानपुर का कर रहे रुख
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में प्रवासी पक्षियों के आने का समय हो शुरू हो गया है, लेकिन ओखला पक्षी विहार की झील सूखी हुई है। झील में सिर्फ सूखी कंकरीट दिखाई दे रही है और दूर-दूर तक एक बूंद भी पानी नहीं है। ऐसे में प्रवासी पक्षी अपना रुख बदलने लगे हैं। नोएडा की बजाय प्रवासी पक्षी ग्रेटर नोेएडा के सूरजपुर वेटलैंड और गुड़गांव के नजदीक स्थित सुल्तानपुर झील की तरफ अपना रुख करने लगे हैं।
हर साल सर्दी की शुरुआत होते ही जब विदेशों में बर्फबारी शुरू हो जाती है तो पानी में रहने वाले प्रवासी पक्षी भारत की ओर से अपना रुख करने लगते हैं। ऐसे में दिल्ली एनसीआर की झीलें प्रवासी पक्षियों से गुलजार हो जाती हैं। यहां पर पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है और तरह तरह के प्रवासी पक्षियों का दीदार होता है। हर साल अक्तूबर के अंत में ही प्रवासी पक्षियों का विदेशों से आगमन शुरू हो जाता है। इसके लिए वन विभाग की ओर से विशेष तैयारी शुरू की जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। खला पक्षी विहार की झील सूखी हुई है। ऐसे में प्रवासी पक्षी नहीं आ पा रहे हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            कोट
इस संबंध में सिंचाई विभाग से बात की गई है और पानी छोड़ने को कहा गया है। उनकी ओर से कुछ मेंटनेंस कार्य किए जाने की वजह से पानी रोका गया है।
रजनीकांत मित्तल, डीएफओ, गौतमबुद्ध नगर