{"_id":"6927030fbfa2f432b0021525","slug":"preparations-to-run-devi-buses-on-long-routes-as-well-noida-news-c-340-1-del1011-114052-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: लंबे रूटों पर भी देवी बसें दौड़ाने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: लंबे रूटों पर भी देवी बसें दौड़ाने की तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
बसों की कमी पूरी करने के लिए दिल्ली सरकार बना रही योजना
-- -- -- --
50 फीसदी देवी बसें चलेंगी
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। राजधानी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बड़े बदलाव के दौर से गुजर सकती है। यमुना पार सहित कई इलाकों से लगातार मिल रही बसों की अनुपलब्धता की शिकायतों ने सरकार को विकल्प तलाशने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में अब बड़ी 12-मीटर बसों के रूट पर देवी बसें यानी छोटी ई-बसें चलाने की तैयारी है। इससे यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प मिलेगा और बसों की किल्लत को आंशिक रूप से दूर किया जा सकेगा। हालांकि, देवी बसों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए संकरे क्षेत्रों में संचालित करने के लिए लाया गया है। यह बसें ऐसी जगहों पर चलाई जा रही हैं जहां पर डीटीसी की 12 मीटर लंबी बसें नहीं जा सकती हैं।
सूत्रों के अनुसार, सरकार इस दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है और करीब 50 फीसदी देवी बसें बड़े रूटों पर तैनात करने का मॉडल तैयार किया जा रहा है। यह कदम इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि पूर्वी दिल्ली में बस रूटों के पुनर्निर्धारण के बाद से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। खासकर नई व्यवस्था को लेकर प्रचार-प्रसार की कमी और सड़कों से लगातार हट रहीं सीएनजी बसों के कारण दिक्कत आ रही है। डीटीसी द्वारा पूर्वी दिल्ली में रूट रैशनलाइजेशन का काम पूरा किया जा चुका है जिसके तहत साल के अंत तक 692 सीएनजी बसें सड़कों से हट जाएंगी। इसके बाद यह मॉडल पश्चिमी और उत्तरी जोन में भी लागू किया जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि 12-मीटर वाली बसों के किसी भी रूट को बंद नहीं किया जाएगा और भले ही फ्लीट कम हो, हर रूट पर कम से कम एक बस जरूर चलेगी। अभी तक जिन 121 रूटों का अध्ययन किया गया है उनमें से 100 पर केवल डीटीसी चल रही थी जबकि 12 पर क्लस्टर बसें और नौ रूट ऐसे थे, जहां दोनों सेवाएं साथ चलती थीं। वर्तमान में 2442 सीएनजी बसों का बेड़ा उपलब्ध है जिनमें 692 डीटीसी और 1750 क्लस्टर बसें शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि फ्लीट लगातार घटने और नई बसों की आपूर्ति में देरी को देखते हुए सरकार ऐसे वैकल्पिक उपयोग पर चर्चा बढ़ा रही है। देवी बसों को बड़े रूटों पर उतारने का विचार इसी रणनीति का हिस्सा है। इससे न केवल बसों की कमी को आंशिक रूप से पूरा किया जा सकेगा बल्कि यात्रियों को रूट पर बस की उपस्थिति का भरोसा भी मिल सकेगा।
देवी बसों के लिए बनाए जाएंगे बस स्टॉप
देवी बसों के लिए स्टॉप बनाए जाएंगे और रूट की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। देवी बसों की शुरुआत के बाद यात्रियों को उनके रूट की जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इससे बसें चल तो रही हैं लेकिन अक्सर खाली रहती हैं। इस समस्या के समाधान के लिए परिवहन विभाग ने अब रूट बोर्ड लगाने का फैसला किया है। मौजूदा बस स्टैंडों पर देवी बसों की जानकारी तो उपलब्ध करा दी गई है लेकिन जहां बस स्टैंड नहीं हैं वहां दो खंभों पर बोर्ड लगाकर बस स्टॉप स्थापित किया गया है ताकि लोगों को इन बसों के बारे में जानकारी मिल सके। मौजूदा समय में राजधानी में डीटीसी और डीएमटीएस की ओर से संचालित 1,028 देवी बसें चल रही हैं।
Trending Videos
50 फीसदी देवी बसें चलेंगी
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। राजधानी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बड़े बदलाव के दौर से गुजर सकती है। यमुना पार सहित कई इलाकों से लगातार मिल रही बसों की अनुपलब्धता की शिकायतों ने सरकार को विकल्प तलाशने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में अब बड़ी 12-मीटर बसों के रूट पर देवी बसें यानी छोटी ई-बसें चलाने की तैयारी है। इससे यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प मिलेगा और बसों की किल्लत को आंशिक रूप से दूर किया जा सकेगा। हालांकि, देवी बसों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए संकरे क्षेत्रों में संचालित करने के लिए लाया गया है। यह बसें ऐसी जगहों पर चलाई जा रही हैं जहां पर डीटीसी की 12 मीटर लंबी बसें नहीं जा सकती हैं।
सूत्रों के अनुसार, सरकार इस दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है और करीब 50 फीसदी देवी बसें बड़े रूटों पर तैनात करने का मॉडल तैयार किया जा रहा है। यह कदम इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि पूर्वी दिल्ली में बस रूटों के पुनर्निर्धारण के बाद से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। खासकर नई व्यवस्था को लेकर प्रचार-प्रसार की कमी और सड़कों से लगातार हट रहीं सीएनजी बसों के कारण दिक्कत आ रही है। डीटीसी द्वारा पूर्वी दिल्ली में रूट रैशनलाइजेशन का काम पूरा किया जा चुका है जिसके तहत साल के अंत तक 692 सीएनजी बसें सड़कों से हट जाएंगी। इसके बाद यह मॉडल पश्चिमी और उत्तरी जोन में भी लागू किया जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि 12-मीटर वाली बसों के किसी भी रूट को बंद नहीं किया जाएगा और भले ही फ्लीट कम हो, हर रूट पर कम से कम एक बस जरूर चलेगी। अभी तक जिन 121 रूटों का अध्ययन किया गया है उनमें से 100 पर केवल डीटीसी चल रही थी जबकि 12 पर क्लस्टर बसें और नौ रूट ऐसे थे, जहां दोनों सेवाएं साथ चलती थीं। वर्तमान में 2442 सीएनजी बसों का बेड़ा उपलब्ध है जिनमें 692 डीटीसी और 1750 क्लस्टर बसें शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों ने बताया कि फ्लीट लगातार घटने और नई बसों की आपूर्ति में देरी को देखते हुए सरकार ऐसे वैकल्पिक उपयोग पर चर्चा बढ़ा रही है। देवी बसों को बड़े रूटों पर उतारने का विचार इसी रणनीति का हिस्सा है। इससे न केवल बसों की कमी को आंशिक रूप से पूरा किया जा सकेगा बल्कि यात्रियों को रूट पर बस की उपस्थिति का भरोसा भी मिल सकेगा।
देवी बसों के लिए बनाए जाएंगे बस स्टॉप
देवी बसों के लिए स्टॉप बनाए जाएंगे और रूट की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। देवी बसों की शुरुआत के बाद यात्रियों को उनके रूट की जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इससे बसें चल तो रही हैं लेकिन अक्सर खाली रहती हैं। इस समस्या के समाधान के लिए परिवहन विभाग ने अब रूट बोर्ड लगाने का फैसला किया है। मौजूदा बस स्टैंडों पर देवी बसों की जानकारी तो उपलब्ध करा दी गई है लेकिन जहां बस स्टैंड नहीं हैं वहां दो खंभों पर बोर्ड लगाकर बस स्टॉप स्थापित किया गया है ताकि लोगों को इन बसों के बारे में जानकारी मिल सके। मौजूदा समय में राजधानी में डीटीसी और डीएमटीएस की ओर से संचालित 1,028 देवी बसें चल रही हैं।