'जिसने पति खोया वो अपना दर्द तो..': संजय निषाद का सपा पर हमला, पूजा पाल को पार्टी से निकलना SP का दोहरा चरित्र
इसके अलावा जब मीडिया ने पूजा पाल के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उदाहरण कहते हुए कहा, जब दरवाजे बंद हो जाएंगे और आंधी तूफान आएगा तो, वह कहीं न कहीं तो जाएगा ही।
विस्तार
पूजा पाल को पार्टी से निकालना सपा का दोहरा चरित्र दर्शाता है। उन्हें पार्टी से निकालने से यह साबित हो गया कि उनके द्वारा चलाया जा रहा पीडीए सिर्फ दिखावा है। यह बात नोए़डा पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कही।
सेक्टर 43 स्थित शक्ति भवन में शनिवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आगामी 20 अगस्त को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि निषाद पार्टी एक प्रमुख आयोजन करने जा रही है, इसमें तमाम लोगों का समागम होगा।
गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष नरेश कश्यप ने बताया, इस दौरान समाज के उत्थान को लेकर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा वह वर्तमान में आरक्षण में ओबीसी वर्ग में आते हैं, उन्हें एससी वर्ग में रखा जाए, यह प्रस्ताव सरकार से समक्ष रखा जाएगा।
इसी बीच जब मीडिया ने उनसे पूर्व सपा विधायक पूजा पाल को सपा द्वारा पार्टी से निकालने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, यह सपा का दोहरा चरित्र है, अगर उसने सही बात बोल दी कि उनके पति की हत्या कराने वाले को अगर सरकार ने मिट्टी में मिला दिया हो तो वह इस बात से संतुष्ट है, यह बात अगर उसने बोल दी तो कुछ गलत नहीं कहा। जिसने अपना पति खोया हो तो वह अपना दर्द तो कहेगा ही।
इसके अलावा जब मीडिया ने पूजा पाल के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उदाहरण कहते हुए कहा, जब दरवाजे बंद हो जाएंगे और आंधी तूफान आएगा तो, वह कहीं न कहीं तो जाएगा ही। इस मौके पर पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंत्री संजय निषाद का स्वागत किया और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति को लेकर चर्चा की गई।