{"_id":"5f7a0e928ebc3e9bac5ef2b1","slug":"smuggler-shot-in-encounter-liquor-worth-50-lakh-recovered-noida-news-noi540421371","type":"story","status":"publish","title_hn":"नोएडाः मुठभेड़ में तस्कर को लगी गोली, 50 लाख की शराब बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    नोएडाः मुठभेड़ में तस्कर को लगी गोली, 50 लाख की शराब बरामद
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा             
                              Published by: नोएडा	 ब्यूरो       
                        
       Updated Sun, 04 Oct 2020 11:34 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        1
                                    - फोटो : amar ujala 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास रविवार रात पुलिस की शराब तस्करों से मुठभेड़ हो गई। कार्रवाई में रोहतक के लाखन माजरा निवासी तस्कर पवन सिंह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी तस्कर के कब्जे से 10 टायरा ट्रक में लदीं 700 अवैध शराब की पेटियां बरामद की हैं। शराब की कीमत 50 लाख बताई गई है। आरोपी हरियाणा के सोनीपत से शराब बिहार ले जा रहे थे।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह और एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि दादरी कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह चौहान को सूचना मिली थी कि हरियाणा से तस्कर भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने आनंदपुर के पास एक 10 टायरा ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
इसमें तस्कर पवन सिंह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस ने ट्रक की पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी राख की बोरियों के पीछे शराब की पेटियां छुपाकर बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ कर तस्करी में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जाएगा। बिहार में शराबबंदी के कारण हरियाणा से तस्करी का गोरखधंधा चल रहा है। इससे पहले भी पुलिस ने कई तस्करों को गिरफ्तार किया है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह और एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि दादरी कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह चौहान को सूचना मिली थी कि हरियाणा से तस्कर भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने आनंदपुर के पास एक 10 टायरा ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इसमें तस्कर पवन सिंह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस ने ट्रक की पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी राख की बोरियों के पीछे शराब की पेटियां छुपाकर बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ कर तस्करी में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जाएगा। बिहार में शराबबंदी के कारण हरियाणा से तस्करी का गोरखधंधा चल रहा है। इससे पहले भी पुलिस ने कई तस्करों को गिरफ्तार किया है।