{"_id":"697b75bb2d82cd438a0a3b0b","slug":"students-and-young-people-expressed-their-happiness-over-the-supreme-courts-stay-on-the-new-ugc-regulations-grnoida-news-c-1-noi1095-3892851-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम रोक से छात्रों और युवाओं ने जताई खुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम रोक से छात्रों और युवाओं ने जताई खुशी
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्रों और युवाओं ने नोएडा स्टेडियम से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक निकाला पैदल मार्च
नोएडा। यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगाए जाने के बाद इसका विरोध कर रहे लोगों ने खुशी जताई। संगठनों ने सुप्रीम राहत का स्वागत किया। हालांकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह केवल अंतरिम राहत है। आगे की कानूनी प्रक्रिया अभी जारी रहेगी।
दूसरी तरफ मंगलवार को भी छात्रों और युवाओं ने पैदल मार्च निकालकर अपना आक्रोश जताया जो नोएडा स्टेडियम गेट नंबर-4 से शुरू होकर सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचा। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपकर नियमों को तत्काल वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह कानून शिक्षा के केंद्रीकरण, आरक्षण पर असर और विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता खत्म करने वाला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक यह पूरी तरह वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शहर के अलग-अलग संगठनों, छात्र संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने आज हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं।
सेक्टर-31 निवासी पुष्कर शर्मा ने कहा कि यूजीसी का नया नियम सरासर गलत है। हरौला की रहने वाली साधना शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतांत्रिक मूल्यों की जीत है और इससे आम लोगों की आवाज को मजबूती मिली है। सेक्टर-41 निवासी दिपांशु ने कहा कि हम लोगों ने मिलकर प्रदर्शन किया है। मांग है कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न हो।
Trending Videos
नोएडा। यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगाए जाने के बाद इसका विरोध कर रहे लोगों ने खुशी जताई। संगठनों ने सुप्रीम राहत का स्वागत किया। हालांकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह केवल अंतरिम राहत है। आगे की कानूनी प्रक्रिया अभी जारी रहेगी।
दूसरी तरफ मंगलवार को भी छात्रों और युवाओं ने पैदल मार्च निकालकर अपना आक्रोश जताया जो नोएडा स्टेडियम गेट नंबर-4 से शुरू होकर सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचा। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपकर नियमों को तत्काल वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह कानून शिक्षा के केंद्रीकरण, आरक्षण पर असर और विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता खत्म करने वाला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक यह पूरी तरह वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शहर के अलग-अलग संगठनों, छात्र संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने आज हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेक्टर-31 निवासी पुष्कर शर्मा ने कहा कि यूजीसी का नया नियम सरासर गलत है। हरौला की रहने वाली साधना शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतांत्रिक मूल्यों की जीत है और इससे आम लोगों की आवाज को मजबूती मिली है। सेक्टर-41 निवासी दिपांशु ने कहा कि हम लोगों ने मिलकर प्रदर्शन किया है। मांग है कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न हो।