{"_id":"697b7e11d08bce125b00e745","slug":"sunlight-reduces-cold-winds-reduce-pollution-grnoida-news-c-23-1-lko1064-86403-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: येलो से ऑरेंज जोन में पहुंचा ग्रेनो का एक्यूआई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: येलो से ऑरेंज जोन में पहुंचा ग्रेनो का एक्यूआई
विज्ञापन
विज्ञापन
धूप से कम हुई सर्दी, हवाओं ने घटाया प्रदूषण
- नया पश्चिमी विक्षोभ आने की वजह से शुक्रवार से 3 फरवरी तक बारिश के आसार
एक्यूआई
नोएडा - 247
ग्रेटर नोएडा -250
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा/ग्रेटर नोएडा। दिन भर रही गुनगुनी धूप ने सर्दी से राहत दिलाई, वहीं हल्की हवाओं ने प्रदूषण का स्तर कम कर दिया। पिछले 24 घंटे में शहर के अधिकतम तापमान में 5.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार से बारिश के आसार बन रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर सर्दी की दस्तक तेज होगी और फरवरी की शुरुआत भी बारिश के साथ होगी।
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि 31 जनवरी से 3 फरवरी तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं। 30 जनवरी की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में तेज बारिश और बर्फबारी होगी। साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच बारिश होगी।
इन दिनों उत्तर-पश्चिमी हवाएं 8 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। हवाओं की गति थोड़ी तेज होने के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण बहुत खराब (रेड जोन) श्रेणी से घटकर खराब (ऑरेंज जोन) श्रेणी में आ गया है। इससे लोगों को बेहद खराब हवा में सांस नहीं लेना पड़ा। बृहस्पतिवार को नोएडा का एक्यूआई 247 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 250 दर्ज किया गया। सबसे साफ हवा सेक्टर-62 और नॉलेज पार्क-3 में रही, जहां एक्यूआई येलो जोन में दर्ज हुआ।
सेक्टरों में एक्यूआई
सेक्टर 125 - 252
सेक्टर 62 - 178
सेक्टर 1 - 252
सेक्टर 116 - 253
नॉलेज पार्क 3 - 191
नॉलेज पार्क 5 - 279
Trending Videos
- नया पश्चिमी विक्षोभ आने की वजह से शुक्रवार से 3 फरवरी तक बारिश के आसार
एक्यूआई
नोएडा - 247
ग्रेटर नोएडा -250
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा/ग्रेटर नोएडा। दिन भर रही गुनगुनी धूप ने सर्दी से राहत दिलाई, वहीं हल्की हवाओं ने प्रदूषण का स्तर कम कर दिया। पिछले 24 घंटे में शहर के अधिकतम तापमान में 5.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार से बारिश के आसार बन रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर सर्दी की दस्तक तेज होगी और फरवरी की शुरुआत भी बारिश के साथ होगी।
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि 31 जनवरी से 3 फरवरी तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं। 30 जनवरी की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में तेज बारिश और बर्फबारी होगी। साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच बारिश होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन दिनों उत्तर-पश्चिमी हवाएं 8 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। हवाओं की गति थोड़ी तेज होने के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण बहुत खराब (रेड जोन) श्रेणी से घटकर खराब (ऑरेंज जोन) श्रेणी में आ गया है। इससे लोगों को बेहद खराब हवा में सांस नहीं लेना पड़ा। बृहस्पतिवार को नोएडा का एक्यूआई 247 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 250 दर्ज किया गया। सबसे साफ हवा सेक्टर-62 और नॉलेज पार्क-3 में रही, जहां एक्यूआई येलो जोन में दर्ज हुआ।
सेक्टरों में एक्यूआई
सेक्टर 125 - 252
सेक्टर 62 - 178
सेक्टर 1 - 252
सेक्टर 116 - 253
नॉलेज पार्क 3 - 191
नॉलेज पार्क 5 - 279