सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Police raided a hotel in Ghaziabad s Vasundhara and arrested 15 people including two women

शराब, लड़कियां और जुआ: होटल में हो रही थी अय्याशी, पुलिस ने आधी रात मारी रेड, दो युवतियों समेत 15 लोग गिरफ्तार

माई सिटी रिपोर्टर, इंदिरापुरम (गाजियाबाद) Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 02 Jun 2023 08:44 AM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस को कसीनो की जानकारी सोशल मीडिया से मिली। वसुंधरा के सेक्टर-5 की मोहन मीकिंस सोसायटी निवासी विशाल तेवतिया ने व्हाट्सएप के जरिए कसीनो में जुआ पार्टी के इंतजाम की जानकारी दे रखी थी। इसे देखकर पुलिस ने जाल बिछा दिया।

Police raided a hotel in Ghaziabad s Vasundhara and arrested 15 people including two women
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फाइल फोटो
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

गाजियाबाद के वसुंधरा के सेक्टर-1 में स्थित होटल ग्रांड वैली में कसीनो चलाकर जुआ कराने का खुलासा हुआ है। तीसरे तल पर चल रहे कसीनो में पुलिस ने बुधवार की रात 12 बजे छापा मारकर 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें होटल का मालिक विशाल उर्फ मोनू तेवतिया और दो महिला कर्मचारी शामिल हैं, जबकि 12 लोग जुआ खेलते पकड़े गए। मालिक पर जुआ कराने और कर्मचारियों पर चिप्स (कॉइन) बांटकर इस जुर्म में सहयोग करने का आरोप है। सभी 15 आरोपियों को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया।

Trending Videos

पुलिस को कसीनो की जानकारी सोशल मीडिया से मिली। वसुंधरा के सेक्टर-5 की मोहन मीकिंस सोसायटी निवासी विशाल तेवतिया ने व्हाट्सएप के जरिए कसीनो में जुआ पार्टी के इंतजाम की जानकारी दे रखी थी। इसे देखकर पुलिस ने जाल बिछा दिया। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि संगीत की धुन के बीच बड़े हॉल कमरे में जुआ पार्टी चल रही थी। जुआ खेल रहे लोग पुलिस को देखते ही होटल के कमरों में जाकर छिप गए। पुलिस उनके पीछे-पीछे पहुंच गई और कमरों से ही पकड़ लिया। कसीनो से 88 हजार रुपये, ताश की 20 गड्डी और 924 कॉइन और 15 स्टैंड और 21 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिम ट्रेनर, रेस्तरां मालिक भी खेल रहे थे जुआ
कसीनो से रिस्तल टीला मोड़ निवासी सोनू उर्फ सोनिक, निठोरा निवासी किसान नितिन, राजनगर एक्सटेंशन में चाप का रेस्त्रां चलाने वाले सगे भाई आशीष जैन और अखिल जैन, विवेकानंद नगर का सचिन चौहान, सिकरोड का किसान कपिल, नंदग्राम थाना क्षेत्र के पांच नंबर भट्टा रोड पर जिम ट्रेनर इंद्रजीत, ऑनलाइन शॉपिंग साइट चलाने वाला राजनगर एक्सटेंशन निवासी नितिन, झंडापुर का बिट्टू गुप्ता, गाजीपुर, दिल्ली निवासी होटल कर्मचारी सनी, फर्रुखनगर का राहुल, लोनी निवासी उत्तम प्रकाश शर्मा को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया। होटल कर्मचारी दिल्ली निवासी कामना और इंदू हैं।

शराब की बोतलें भी मिलीं
कसीनो से पुलिस को शराब की बोतलें भी मिली हैं। हालांकि, कोई शराब पीते हुए या परोसते हुए नहीं मिला। एसीपी का कहना है कि इसके बारे में पड़ताल की जा रही है कि शराब की बोतलें वहां क्यों रखी गईं थीं? । होटल मालिक ने इनके बरे में कुछ नहीं बताया है। पुलिस कसीनो से मिले 21 मोबाइल फोन की सीडीआर भी खंगाल रही है।

पहले भी पकड़े गए हैं कसीनो
पांच मार्च 2023 : निवाड़ी पुलिस ने सारा गांव में छापा मारकर 10 लोगों को पकड़ा, 28 हजार बरामद
छह मार्च : सिहानी गेट पुलिस ने नेहरू नगर में छापा मारकर 13 लोगों को पकड़ा, एक सफाई नायक भी था शामिल
छह फरवरी 2023 : शक्तिखंड के रॉयल पार्क होटल में कसीनो पर छापे में 24 लोग पकड़े
18 जून 2022: कौशांबी के श्रीश्री रेजीडेंसी में कसीनो पर छापे में चार लोग पकड़े
28 मई 2022: शालीमार गार्डन 80 फुटा रोड पर चार मंजिला में कसीनो से 19 लोग पकड़े, 23 हजार रुपये बरामद।

स्पा सेंटर से कॉल सेंटर तक निशाने पर
ट्रांस हिंडन क्षेत्र ( टीएचए) में पुलिस ने अपराध पर लगाम कसने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। इसी के तहत स्पा सेंटर, हुक्का बार, कॉल सेंटर और होटलों में चल रहे कसीनो के बारे में पड़ताल की जा रही है। एक-एक कर सब पर कार्रवाई हो रही है।
 

स्पा सेंटर पर छापे
पिछले सप्ताह की पैसिफिक मॉल में आठ स्पा सेंटरों पर छापा मारकर 99 लोगों को पकड़ा था। तीन स्पा सेंटर मालिक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अभी और भी सेंटरों पर कार्रवाई हो सकती है।

हुक्का बार की पड़ताल
ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि रेस्तरां और घरों में चल रहे हुक्का बार में हुक्के के कश के नाम पर नशा परोसा जा रहा है। पुलिस गोपनीय तरीके से इसकी पड़ताल करा रही है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

साइबर अपराधियों का भी खंगाला जा रहा रिकॉर्ड
टीएचए में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर साइबर अपराध के लिए इस्तेमाल किए जाने के 20 से अधिक मामले पिछले तीन साल में पकड़े गए हैं। पुलिस मालूम कर रही है कि पूर्व में पकड़े गए लोग जमानत पर छूटने के बाद क्या कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed