{"_id":"65f991d468bff985e60ba682","slug":"relics-of-lord-buddha-brought-back-from-thailand-to-india-worshiped-in-delhi-2024-03-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lord Buddha: थाईलैंड से भारत वापस लाए गए भगवान बुद्ध के अवशेष, दिल्ली में की गई पूजा अर्चना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lord Buddha: थाईलैंड से भारत वापस लाए गए भगवान बुद्ध के अवशेष, दिल्ली में की गई पूजा अर्चना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 19 Mar 2024 06:53 PM IST
सार
इन पवित्र अवशेषों को एक प्रदर्शनी के तहत थाईलैंड के बैंकॉक में 22 फरवरी से तीन मार्च तक प्रदर्शित किया गया। दुनियाभर के बौद्ध अनुयायियों द्वारा इन पवित्र अवशेषों को 'राजकीय अतिथि के दर्जे के अनुरूप भारतीय वायु सेना के विशेष विमान में ले जाया गया था।
विज्ञापन
भगवान बुद्ध के अवशेषों की पूजा
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
थाईलैंड से भारत वापस लाए गए भगवान बुद्ध के अवशेषों की दिल्ली में मंगलवार को विशेष पूजा की गई। इस दौरान बौद्ध भिक्षु और धार्मिक प्रमुख ने भगवान बुद्ध की प्रार्थना सभा में शामिल हुए। बता दें कि भगवान बुद्ध, उनके शिष्यों अरहत सारिपुत्र और अरहत मौदगलायन के पवित्र अवशेष आज ही शाम को भारत लाए गए हैं।
Trending Videos
इन पवित्र अवशेषों को एक प्रदर्शनी के तहत थाईलैंड के बैंकॉक में 22 फरवरी से तीन मार्च तक प्रदर्शित किया गया। दुनियाभर के बौद्ध अनुयायियों द्वारा इन पवित्र अवशेषों को 'राजकीय अतिथि के दर्जे के अनुरूप भारतीय वायु सेना के विशेष विमान में ले जाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने पहले कहा था कि यह पहली बार है कि भगवान बुद्ध और उनके शिष्यों के पवित्र अवशेषों को एक साथ प्रदर्शित किया गया है। संस्कृति मंत्रालय ने पहले नई दिल्ली में घोषणा की थी कि पवित्र अवशेष 22 फरवरी से तीन मार्च तक बैंकॉक में एक विशेष मंडप में प्रदर्शित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के अनुसार इन पवित्र अवशेषों को 4 से 8 मार्च तक हो कुम लुआंग, रॉयल रुजाप्रुक, चियांग माई में, 9 से 13 मार्च तक वाट महा वानाराम, उबोन रतचथानी में और 14 से 18 मार्च तक वाट महाथाट, एओलुएक, क्राबी में प्रदर्शित किया गया।