{"_id":"6974f031c0151a919f0058b5","slug":"the-long-wait-for-ultrasound-will-end-at-gtb-hospital-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-121546-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: जीटीबी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड का लंबा इंतजार होगा खत्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: जीटीबी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड का लंबा इंतजार होगा खत्म
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली।
पूर्वी दिल्ली स्थित गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मरीजों को लंबे समय से हो रही परेशानी अब खत्म हो गई है। गुरु तेग बहादुर अस्पताल के एडिशनल मैडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि नई मशीनों की उपलब्धता, तकनीकी स्टाफ की तैनाती और जांच के समय में विस्तार से अब मरीजों को कई दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जीटीबी अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में ओपीडी अल्ट्रासाउंड जांच के लिए पहुंचते हैं। सीमित मशीनों के कारण कई मरीजों को 20 से 25 दिन तक की तारीख मिलती थी, जिससे इलाज में देरी हो रही थी। खासकर गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती थी। नई मशीनों के लगने से एक दिन में किए जाने वाले अल्ट्रासाउंड की संख्या भी बढ़ी है। पहले जहां एक दिन में केवल 45-50 मरीज ही अल्ट्रासाउंड करा पा रहे थे, वहीं अब यह संख्या लगभग 60 तक पहुंच गई है।
Trending Videos
नई दिल्ली।
पूर्वी दिल्ली स्थित गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मरीजों को लंबे समय से हो रही परेशानी अब खत्म हो गई है। गुरु तेग बहादुर अस्पताल के एडिशनल मैडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि नई मशीनों की उपलब्धता, तकनीकी स्टाफ की तैनाती और जांच के समय में विस्तार से अब मरीजों को कई दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जीटीबी अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में ओपीडी अल्ट्रासाउंड जांच के लिए पहुंचते हैं। सीमित मशीनों के कारण कई मरीजों को 20 से 25 दिन तक की तारीख मिलती थी, जिससे इलाज में देरी हो रही थी। खासकर गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती थी। नई मशीनों के लगने से एक दिन में किए जाने वाले अल्ट्रासाउंड की संख्या भी बढ़ी है। पहले जहां एक दिन में केवल 45-50 मरीज ही अल्ट्रासाउंड करा पा रहे थे, वहीं अब यह संख्या लगभग 60 तक पहुंच गई है।