{"_id":"651420b929afe67bc5070f74","slug":"three-robbers-looted-jewelery-worth-lakhs-from-a-jewelery-shop-in-delhi-2023-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"बदमाशों की दिल्ली: करोड़ों की चोरी के बाद एक और ज्वेलरी शॉप में 50 लाख की लूट, तमंचा लहराते हुए निकले लुटेरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बदमाशों की दिल्ली: करोड़ों की चोरी के बाद एक और ज्वेलरी शॉप में 50 लाख की लूट, तमंचा लहराते हुए निकले लुटेरे
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 27 Sep 2023 06:02 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली में एक फिर लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की लूट के बाद चोरों ने एक और ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाया है। हथियारबंद तीन लुटेरों ने दुकान में घुसकर 50 लाख रुपये के गहने लूट लिए।

ज्वेलरी शॉप में लूट
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। समयपुर बादली थाना क्षेत्र में बुधवार को चोरों ने बंदूक की नोक पर एक ज्वेलरी की दुकान से 50 लाख रुपये के गहने लूट लिए। बताया जा रहा है कि हथियारबंद बदमाशों ने दुकान के बाहर फायरिंग भी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मालिक मुकेश गोयल ने बताया कि उनके बेटे नितिन गोयल और पांच कर्मचारी उस दौरान दुकान में मौजूद थे।
विज्ञापन
Trending Videos
मामले को लेकर अतिरिक्त डीसीपी भरत रेड्डी ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1.20 बजे हथियारबंद तीन लुटेरों ने ज्वैलरी की दुकान में घुसकर दिखाने के लिए रखे गए सभी गहने लूट लिए। दुकान के मालिक कुल राशि का आकलन कर रहे हैं। पुलिस ने कुछ डीवीआर जब्त किए। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Delhi: A jewellery shop was looted by three armed miscreants in the SamayPur Badli area today. Viral video (confirmed by police) showed that after looting and while they were escaping, the miscreants fired in the open on the streets. pic.twitter.com/r5ijsCJ4WN
— ANI (@ANI) September 27, 2023
बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को दिल्ली के पॉश इलाके जंगपुरा में स्थित उमराव सिंह ज्वेलर्स के शोरूम में चोरों ने सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों ने दीवार काटकर करीब 25 करोड़ रुपये के सोने व डायमंड के जेवरात चोरी कर लिए।