{"_id":"693846fbbd77a02c680af7d4","slug":"uncontrolled-car-hits-a-tree-and-then-a-wall-one-youth-dead-another-critical-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-115577-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: बेकाबू कार पेड़ के बाद दीवार से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: बेकाबू कार पेड़ के बाद दीवार से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
-भारत नगर इलाके में मंगलवार तड़के हुआ हादसा, कार के परखचे उड़े
-मृतक युवक पिता के कारोबार में हाथ बंटाता था
-पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर हादसे के कारणों में जुटी
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली।
भारत नगर इलाके में मंगलवार की अलसुबह तेज रफ्तार बेकाबू एक क्रेटा कार पेड़ से टकराने के बाद पार्क की दीवार से टकरा गई। हादसे के बाद कार के परखचे उड़ गए और एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। शिनाख्त प्रथम मलिक और घायल की पहचान आदित्य के रूप में हुई है। घायल नाजुक हालत में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत की रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक प्रथम अपने परिवार के साथ डेरावाला नगर के बी ब्लाक में रहते थे और पिता सुनील मलिक के कारोबार में हाथ बंटाते थे। वहीं, घायल आदित्य मॉडल टाउन के रहने वाले हैं। प्रथम और आदित्य दोस्त थे। सोमवार की देर शाम दोनों एक ही कार से एक शादी समारोह में गए थे।
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि मंगलवार तड़के 4.49 बजे भरत नगर थाना पुलिस को अशोक विहार ए-ब्लाक के मुर्गा मार्केट के पास हादसे की सूचना मिली थी। लोगों ने बताया कि घायलों में से एक को दीप चंद बंधु अस्पताल, जबकि दूसरे को शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस दीप चंद बंधु अस्पताल पहुंची, जहां पता चला कि कार सवार 26 साल के प्रथम मलिक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं फोर्टिस अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि 25 साल के आदित्य का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर क्राइम और फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने जांच के बाद वहां से साक्ष्य हासिल किए। पुलिस को कोई चश्मदीद नहीं मिला। मौके पर छानबीन पर पता चला कि तेज रफ्तार कार पहले सड़क किनारे पेड़ से टकराई और फिर पार्क की दीवार से टकराकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
Trending Videos
-मृतक युवक पिता के कारोबार में हाथ बंटाता था
-पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर हादसे के कारणों में जुटी
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली।
भारत नगर इलाके में मंगलवार की अलसुबह तेज रफ्तार बेकाबू एक क्रेटा कार पेड़ से टकराने के बाद पार्क की दीवार से टकरा गई। हादसे के बाद कार के परखचे उड़ गए और एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। शिनाख्त प्रथम मलिक और घायल की पहचान आदित्य के रूप में हुई है। घायल नाजुक हालत में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत की रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक प्रथम अपने परिवार के साथ डेरावाला नगर के बी ब्लाक में रहते थे और पिता सुनील मलिक के कारोबार में हाथ बंटाते थे। वहीं, घायल आदित्य मॉडल टाउन के रहने वाले हैं। प्रथम और आदित्य दोस्त थे। सोमवार की देर शाम दोनों एक ही कार से एक शादी समारोह में गए थे।
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि मंगलवार तड़के 4.49 बजे भरत नगर थाना पुलिस को अशोक विहार ए-ब्लाक के मुर्गा मार्केट के पास हादसे की सूचना मिली थी। लोगों ने बताया कि घायलों में से एक को दीप चंद बंधु अस्पताल, जबकि दूसरे को शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस दीप चंद बंधु अस्पताल पहुंची, जहां पता चला कि कार सवार 26 साल के प्रथम मलिक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं फोर्टिस अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि 25 साल के आदित्य का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर क्राइम और फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने जांच के बाद वहां से साक्ष्य हासिल किए। पुलिस को कोई चश्मदीद नहीं मिला। मौके पर छानबीन पर पता चला कि तेज रफ्तार कार पहले सड़क किनारे पेड़ से टकराई और फिर पार्क की दीवार से टकराकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन