{"_id":"6475c1a400e44f109e043818","slug":"video-surfaced-before-the-murder-of-sakshi-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sakshi Murder Case: साक्षी की हत्या से पहले दूसरे युवक से बात करता दिखा साहिल, कोई और भी जानता है कत्ल का राज?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sakshi Murder Case: साक्षी की हत्या से पहले दूसरे युवक से बात करता दिखा साहिल, कोई और भी जानता है कत्ल का राज?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 30 May 2023 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार
Delhi Murder Case News : वीडियो साक्षी की हत्या से पहले का है, जिसमें आरोपी साहिल किसी अन्य शख्स से बात करता नजर आ रहा है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या उस शख्स को पहले से मालूम था कि साहिल साक्षी की हत्या करने वाला है।

सीसीटीवी में किसी अन्य शख्स से बात करता साहिल
- फोटो : वीडियो ग्रैब

Trending Videos
विस्तार
दिल्ली में 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या के मामले में एक दूसरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो साक्षी की हत्या से पहले का है, जिसमें आरोपी साहिल किसी अन्य शख्स से बात करता नजर आ रहा है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या उस शख्स को पहले से मालूम था कि साहिल साक्षी की हत्या करने वाला है।
विज्ञापन
Trending Videos
#WATCH | Delhi | CCTV visuals show accused Sahil in the Shahbad Dairy area, before he murdered the 16-year-old girl, on 28th May.
विज्ञापनविज्ञापन
(Video: CCTV visuals confirmed by Police) pic.twitter.com/VAmr0EikXu — ANI (@ANI) May 30, 2023
जानें क्या है पूरा मामला
राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक 16 वर्षीय नाबालिग की उसके प्रेमी ने रविवार रात को चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय साहिल के रूप में हुई। साथ ही उसे पुलिस ने बुलंदशहर इलाके से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि साहिल और मृतिका के बीच संबंध थे। लेकिन कल उनका झगड़ा हो गया था। मृतिका अपनी दोस्त के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने के लिए घर से निकली थी। लेकिन उसी दौरान आरोपी साहिल ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। एक दो बार नहीं बल्कि कई बार चाकू से हमला किया और उसके बाद पत्थर से सिर कूचल दिया।
फ्रीज एसी का काम करता था साहिल
हत्यारे साहिल का नाम सरफराज है और वह एक फ्रीज और एसी रिपेयर करने का काम करता है। साहिल ने अपनी 16 साल की गर्लफ्रेंड की रविवार रात को हत्या कर दी। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। सीसीसीटीवी कैमरा में देखा जा सकता है कि कैसे नाबालिग को साहिल ने एक दो बार नहीं बल्कि 21 बार चाकूओं से हमला किया। इतना नहीं जब मन नहीं भरा तो पास में रखे पत्थर से एक दो बार नहीं बल्कि छह बार सिर कुचला।
मृतिका के माता-पिता ने की फांसी की मांग
मृतिका के माता-पिता ने बेटी के हत्यारे साहिल को फांसी दिए जाने की मांग की है। मृतिका के पिता ने कहा कि मेरी बेटी की हालत बहुत बुरी थी। मुझे साहिल के बारे में कुछ नहीं पता था। उन दोनों के बीच क्या था? कल पूछताछ में मुझे पता चला। मेरी बेटी का स्वभाव अच्छा था। मेरी मांग है कि जैसे उसने मेरी बेटी को मारा है वैसे ही उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि फिर से ऐसा कोई न कर सके। मैं मजदूरी करता हूं।