{"_id":"6955a67aaacef40d250e0fb4","slug":"couple-dies-of-suffocation-from-smoke-in-jagatpuri-fire-started-from-a-lamp-in-a-temple-intensified-by-a-compr-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: धुएं में दम घुटने से जगतपुरी में दंपती की मौत, मंदिर के ज्योत से लगी आग; कंप्रेसर फटने से भड़की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: धुएं में दम घुटने से जगतपुरी में दंपती की मौत, मंदिर के ज्योत से लगी आग; कंप्रेसर फटने से भड़की
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 01 Jan 2026 04:12 AM IST
विज्ञापन
सार
शाहदरा जिला के जगतपुरी स्थित हजारा पार्क-शिवपुरी में बुधवार दोपहर एक घर में आग लग गई। हादसे में बुजुर्ग दंपती प्रेम सागर मल्होत्रा (80) और आशा मल्होत्रा (75) की दम घुटने से मौत हो गई।
(फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहदरा जिला के जगतपुरी स्थित हजारा पार्क-शिवपुरी में बुधवार दोपहर एक घर में आग लग गई। हादसे में बुजुर्ग दंपती प्रेम सागर मल्होत्रा (80) और आशा मल्होत्रा (75) की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे के समय बुजुर्ग प्रेम सागर अपने घर में अकेले थे। उनकी पत्नी वापस घर लौटीं तो आग लगी हुई थी। लोगों के रोकने के बावजूद वह जबरन पति को बचाने के लिए घर में घुस गईं और वहीं फंस गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के बाद दोनों को बेसुध हालात में घर से निकाला। अस्पताल ले जाने पर वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में पुलिस दम घुटने से मौत की आशंका जता रही है।
Trending Videos
शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि प्रेम सागर मल्होत्रा अपनी पत्नी आशा मल्होत्रा के साथ गली नंबर-5, हजारा पार्क, शिवपुरी, जगतपुरी में अकेले रहते थे। इनके कोई संतान नहीं थी। प्रेम सागर एसबीआई में मैनेजर के पद से रिटायर थे। उम्र अधिक होने से वह अक्सर बीमार रहते थे और उनका घर से निकलना भी कम ही होता था। घर और बाहर का सारा काम आशा मल्होत्रा ही करती थीं। आशा के भतीजे प्रतीक चोपड़ा ने बताया कि बुधवार सुबह उन्होंने फ्रिज पर रखे मंदिर में पूजा की। बाद में ज्योत जलाकर वह किसी काम से बाहर चली गईं। करीब एक बजे वह वापस आईं तो घर से धुआं निकल रहा था। लोगों के रोकने के बाद वह भागी-भागी अंदर पहुंची और वापस नहीं आईं। 1:30 बजे मामले की सूचना पुलिस और दमकल को दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब 2:45 बजे आग पर काबू पाया गया। फायर कर्मियों ने बताया कि फ्रिज के आग पकड़ने से उसका कंप्रेसर फटने से आग विकराल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में 72 साल की फाजिला ने तोड़ा दम
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बुधवार तड़के एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगने से 72 वर्षीय फाजिला किश्वर नाम की महिला की मौत हो गई। पुलिस ने दमकलकर्मियों की मदद से 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि आग लगने की वजह जानने के लिए जांच की जा रही है।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार फाजिला पहले से श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित थीं, जिससे घटना के दौरान उनकी हालत और बिगड़ गई। पुलिस के मुताबिक दिल्ली अग्निशमन सेवा को आग लगने की सूचना सुबह 4.41 बजे मिली, जिसके बाद चार दमकल की गाड़ियां और चार एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। दक्षिण-पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने कहा कि थाना प्रभारी (एसएचओ) दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला सहित आठ निवासियों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। आग से जान-माल के नुकसान के अलावा इमारत के पास खड़े वाहनों को भी भारी क्षति पहुंची। दो कारें, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटर पूरी तरह या आंशिक रूप से जल गए। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
पहली मंजिल पर लगी थी आग :
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिस इमारत में आग लगी थी, वह चार मंजिला है। आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी। आग से उठी धुंआ ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। मृतक वृद्धा अपने बेटा व बहु के साथ दूसरी मंजिल पर रहती थी। आग पर पहली मंजिल पर ही काबू पा लिया था। मगर दूसरी व बाकी मंजिलों में धुंआ भर गया था। दम घुटने से वृद्धा की मौत हो गई।